
दिनांक-13.06.2022 को प्रभारी निरीक्षक को0कटरा द्वारा बताया गया की समय करीब 19.00 बजे अनगढ़ रोड शुक्लहा तिराहा पर एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 45 वर्ष का शव पड़ा होने की सूचनार प्राप्त हुआ । उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक को0 कटरा द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को कब्जें में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। पहनावा-काला फूल पैंट, सफेद फूल बाजू शर्ट, गले में चेकदार हरा रंग का गमछा।