समाचारअनन्त इच्छाशक्ति से ही सपना होगा साकार - मण्डलायुक्त

अनन्त इच्छाशक्ति से ही सपना होगा साकार – मण्डलायुक्त

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मण्डलायुक्त ने अभ्युदय योजना का शुभारम्भ करते प्रतियोगी छात्राओ को तैयारियो के बारे में दी जानकारी

अभ्युदय योजना के प्रथम लेक्चरर बने मण्डलायुक्त
मीरजापुर, 16 फरवरी 2021 प्रदेश के मुख्यमंत्री के द्वारा प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को साकार करते हुये आज बंसत पंचमी के पर्व पर स्थानीय जे0एस0 जुबली इण्टर कालेज में मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने उपस्थित प्रतियोगी छात्र-छात्राओ से परिचय प्राप्त करते हुये प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिये जानकारी दी। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि किसी भी सपने को साकार करने के लिये अनन्त इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। अभ्युदय योजना के प्रथम लेक्चरर के रूप में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के मेधावी छात्रो को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा योजना का शुभारम्भ किया गया हैं। उन्होने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिये सार्टकर्ट का प्रयोग नही करना चाहिये। जिस सोच के लिये आये है उसमें मन लगाकर मेहनत करने से ही सफलता प्राप्त होगी। उन्होने बताया कि कोचिंग में अभ्यार्थियो को सहजता के साथ गुणवत्तापूर्ण स्टडी मटेरियल मिल सके इसके लिये राज्य स्तर पर ई-लर्निग कंटेट प्लेटफार्म बनाया गया है। इस प्लेटफार्म पर विभिन्न अधिकारियो द्वारा परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित टिप्स सामाग्री, पुस्तको आदि से सम्बन्धित मार्गदर्शन देते हुये वीडियो भी अपलोड किया जायेगा तथा लाइव सेंशन एवं सेमीनार भी आयोतिज होगे। इ-लर्निग प्लेटफार्म पर छात्र अपनी जिज्ञाषाये एवं प्रश्न भी सबमिट कर सकेगंे। उन्होने कहा कि यहाॅ पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ से सम्बन्धित विषयवस्तु समाग्री एवं क्यूरेटिव कंटेन्ट उपलब्ध होगा। जिसके लिये ख्याति प्राप्त संस्थाओ की सामाग्री इकट्ठा की जा रही है। उन्होने कहा कि पंजीकृत अभ्यार्थियो को ई-लर्निग प्लेटफार्म पर सवाल पूछने का मौका भी प्राप्त होगा, जिसका विशेषज्ञो के द्वारा समुचित निराकरण किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन जे0एस0 जुबली कालेज के प्रवक्ता/ राजेन्द्र तिवारी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य जे0एस0 जुबली इण्टर कालेज के द्वारा मण्डलायुक्त स्मृति चिन्ह भेट किया गया। कार्यक्रम में उप निदेशक समाज कल्याण के0एल0 गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र दूबे के अलावा अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहेें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं