राजनीतिअनमोल सिंह पटेल और राजकुमार पटेल ने बसपा छोड़ ली भाजपा की...

अनमोल सिंह पटेल और राजकुमार पटेल ने बसपा छोड़ ली भाजपा की सदस्यता


मिर्जापुर

*गुण्डाराज और दंगाराज के खिलाफ जनता करेगी वोट*-अरुण सिंह
मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के किसान इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मंगलवार को मड़िहान विधानसभा के प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल ने मां विंध्यवासिनी का चित्र भेंट कर व माल्यार्पण कर एसपी सिंह बघेल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का स्वागत किया।भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि सरकार बनने पर गरीबों ,किसानों, विधवाओं, रेहड़ी, पटरी व्यवसायिओं को पाँच सौ से बढ़ाकर एक हजार किया जाएगा। अप्रैल में सरकार बनने पर पेंशन की राशि 1500 रुपये कर दी जाएगी। साथ ही साथ गरीबों को होली और दीपावली पर मुफ्त में सिलेंडर मिलेगा। गरीब परिवारों के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा सरकार प्रदान करेगी ।जिन परिवारों के पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन दी जाएगी और उस जमीन पर सरकार उनको मुफ्त में आवास भी प्रदान करेगी। मोदी और योगी सरकार ने 5 साल में 46 लाख आवास बनवाए। राष्ट्रीय महासचिव ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि योगी मुख्यमंत्री रहते हुए 18 से 20 घंटे काम करते हैं और अखिलेश 4 घंटे ही काम करते हैं। योगी सरकार ने गुंडों और माफियाओं पर बुलडोजर चलवाए। 5 साल में एक बार भी पूरे उत्तर प्रदेश में कहीं भी दंगा नहीं हुआ। पहले की सरकार में केवल दंगा होता था।बसपा से 2017 में चुनार विधानसभा से प्रत्याशी रहे पूर्व ब्लाक प्रमुख अनमोल सिंह के साथ विधानसभा चुनार से बसपा के दावेदार रहे राजकुमार पटेल,सत्येन्द्र कुमार सिंह,राम शकल सिंह,मुक्ति पटेल सहित बसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं