समाचारअनशन पर बैठे विद्युत कर्मी -MIRZAPUR

अनशन पर बैठे विद्युत कर्मी -MIRZAPUR

9453821310- आज दिनांक 27 /9 /2018 को राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा दिनांक 15 /9 /2018 से चलाए जा रहे ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के क्रम में ज्वलंत समस्याओं/मांगू के निराकरण ना किए जाने के कारण क्षेत्रीय शाखा मिर्जापुर (मिर्जापुर भदोही सोनभद्र) के समस्त अवर अभियंता/ प्रोनंत अभियंता द्वारा 48 घंटे का सामूहिक उपवास का कार्यक्रम मुख्य अभियंता वितरण मिर्जापुर के समक्ष किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर अनिल कुमार शुक्ला क्षेत्रीय अध्यक्ष मिर्जापुर द्वारा किया गया उपवास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंजीनियर मुरलीधर प्रांतीय सचिव ट्रांसको इंजीनियर ए.के. सिंह, संरक्षक मिर्जापुर इंजीनियर सुनील कुमार अंचल, प्रचार सचिव वाराणसी इंजीनियर संजीव कुमार भास्कर, क्षेत्रीय सचिव मिर्ज़ापुर आदि उपस्थित रहे तथा संगठन के 7 मांगों पर अपनी राय रखी जिनमें
1. अवर अभियंता का ग्रेड वेतन 4600 एवं प्रारंभिक वेतन 12540 किए जाने संबंधित कारपोरेशन के आदेशों की प्रभावी तिथि 1 /1 /2006 किया जाए
2. दिनांक 14 /02 / 2007 को कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा जारी आदेश के अनुसार अवर अभियंता के अनुमन्य साम्यवाद वेतन मान की व्यवस्था को बहाल करते हुए सातवें वेतन आयु की पुनरीक्षण में दिनांक 01-01-2016 से अवर अभियंता को 9 , 14 एवं 19 वर्षों पर क्रमश: प्रथम ए.सी.पी. सहायक अभियंता पद का वेतनमान( लेवल 11 से )56100 – द्वितीय ए.सी.पी. अधिशासी अभियंता का वेतन मान (लेवल 12 में) रु. 67700 तथा ए.सी.पी. अधीक्षण अभियंता का वेतनमान (लेवल 13 में) रु.131100 /-प्रदान किया जाए |
3. कॉरपोरेशन द्वारा विभाग के नियमों के विरुद्ध दोषपूर्ण तरीकों से सहायक अभियंता विद्युत एवं यांत्रिकी की जारी अंतिम पारस्परिक ज्येष्ठता सूची प्रबंधन एवं संगठन के मध्य दिनांक 8 /9 / 2017 को संपन्न वार्ता में संगठन की आकृतियों को समाहित कर संगठन को विश्वास में लेकर ही होना वरिष्ठता निर्धारित करना सुनिश्चित किया जाए |
4. अवर अभियंता प्रभारी की भ्रष्ट एवं वेनियम व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए |
5. सभी विद्युत कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना जी.पी.एस. से आच्छादित किया जाए |
6. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड एवं उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में नव सृजित खंड/ उपखंड एवं निर्माणधीन ताप विद्युत परियोजनाओं के दृष्टिगत सभी संवर्गो को नए पद यार्ड स्टिक के अनुसार स्वीकृत कराई जाए एवं कार्य की आवश्यकता एवं आकस्मिकता को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में रिक्त अवर अभियंता/ सहायक अभियंता के पदों को सीधी भर्ती प्रोन्नति द्वारा भरा जाय |
7. विद्युत व्यवस्था के सफल संचालन विद्युत चोरी रोकने एवं उच्च गुणवत्ता युक्त 24 घंटे में विद्युत आपूर्ति हेतु अवर अभियंता /अभियंता जैसे संवेदनशील पदों पर आउटसोर्सिंग समाप्त कर कार्मिकों की नियुक्ति की जाए |
उपरोक्त सामूहिक उपवास कार्यक्रम में जनपद मिर्जापुर के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर विपिन पटेल ,इंजीनियर विजय यादव जनपद सचिव एवं समस्त सदस्य तथा जनपद भदोही के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर रामबहादुर भारती, जनपद सचिव धर्मेंद्र कुमार एवं सभी सदस्य तथा जनपद सोनभद्र जनपद अध्यक्ष इंजीनियर अक्षय कुमार यादव एवं सचिव इंजीनियर विनोद कुमार एवं समस्त सदस्य आदि बैठे।
उक्त मांगों का निराकरण ना हो पाने की दशा में दिनांक 2 /10 / 2018 को डिस्कॉम स्तर पर सामूहिक उपवास कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें पूर्वांचल के समस्त प्रोन्नत अभियंता, प्रबंध निर्देशक ,पूर्वांचल विद्युत निगम लिमिटेड वाराणसी के कार्यालय के समक्ष मांगों के निरीक्षण ना होने की दशा में संगठन अग्रेतर: ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के लिए बाध्य होगा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं