अनियंत्रित कार ने 5 लोगों को कुचला जिसमें 2 की मौत ,मिर्जापुर

24

*अनियंत्रित कार ने रौंदा, दो की मौत*

मिर्जापुर।मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़-चुनार मार्ग पर शनिवार को अनियंत्रित कार पांच लोगों को रौंदते हुए खेत में पलट गई।इसमें दो की मौत हो गई।
*आज दिनांक 20.06.2020 को समय 18.00 बजे थाना मड़िहान क्षेत्र राजगढ़ चौकी अंतर्गत चुनार राजगढ़ मार्ग पर एक कार नंबर यूपी 32 एई 4800 जो चुनार की ओर से राजगढ़ की तरफ आ रही थी ग्राम इन्द्रानगर के पास अशोक व राजेश निवासीगण इन्द्रानगर थाना मड़िहान की परचुन की दुकान है,इस दुकान पर इन्द्रवती पत्नी फेकू कोल निवासी इन्द्रानगर थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र-50 वर्ष अपने नाती दीपक उम्र-03 वर्ष,नतिनी अंजली उम्र-05 वर्ष के साथ इस दुकान पर सामान लेने आयी थी,तभी उक्त कार अनियंत्रित होकर उनको टक्कर मारते हुए खेत में पलट गयी,जिससे अशोक,राजेश, इन्द्रावती, दीपक,अंजली व कार में सवार चार लोग 1- कुलदीप सिंह पुत्र मुन्ना सिंह निवासी खमरिया थाना अहरौरा मीरजापुर 2- सौरभ श्रीवास्तव पुत्र राजेश 3-मोनू सिंह पुत्र वकील 4- मंजीत पाण्डेय पुत्र वीरेन्द्र समस्त निवासीगण करौदा थाना मड़िहान मीरजापुर घायल हो गये, क्षेत्राधिकारी आपरेशन, थाना प्रभारी मड़िहान, चौकी प्रभारी राजगढ़ मयहमराह द्वारा मौके पर पहुच कर घायलो को मड़िहान सीएचसी ले जाया गया, जहां इन्द्रवती व अंजली को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया, शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*