वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310
आज दिनांक 11.05.2020 को समय लगभग 14.30 बजे थाना लालगंज के चौकी बरौधा अंतर्गत मीरजापुर रीवा मार्ग पर ग्राम बबुरा के पास एक ट्रक संख्या यूपी 70 एटी 1565 अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रक का सहचालक मामूली रुप से घायल हो गया, सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज व चौकी प्रभारी बरौधा द्वारा मौके पर पहुंच कर, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
होम समाचार