अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार हुए चोटिल -MIRZAPUR

39

VIRENDRA GUPTA 9453821310- आज दिनांक 13.11.2020 को समय करीब 00.10 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत बेला मन्दिर के पास मोटरसाइकिल सवार योगेश तिवारी पुत्र श्रीनाथ तिवारी उम्र करीब 38 वर्ष व राजन तिवारी पुत्र केदारनाथ तिवारी उम्र करीब 50 वर्ष निवासीगण दारानगर थाना मड़िहान मीरजापुर अनियंत्रित होकर गिर गए और चोटिल हो गए, सूचना पर थाना मड़िहान पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान भेजवाया गया ।