समाचारअनियन्त्रि होकर डिवाडर से टक्करा ने से भृगुनाथ की मौके पर ही...

अनियन्त्रि होकर डिवाडर से टक्करा ने से भृगुनाथ की मौके पर ही मृत्यु



आज दिनांक 20.11.2022 को समय करीब 18.30 बजे थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत खजुरी ओवर ब्रिज के पास मोटर साइकिल संख्या UP 63 AC 0446 चालक भृगुनाथ पुत्र स्व0 खिलाड़ी प्रसाद निवासी ग्राम ददरी केवटान थाना लालगंज जनपद मीरजापुर की अनियन्त्रि होकर डिवाडर से टक्करा ने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी । सूचना पर थाना लालगंज पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं