अनिरूद्धपुर पश्चिम पट्टी गंगा नदी के किनारे छाड़न में 02 अज्ञात शव होने की सूचना

93



आज दिनांकः 21.10.2022 को समय करीब 11.00 बजे थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अनिरूद्धपुर पश्चिम पट्टी गंगा नदी के किनारे छाड़न में 02 अज्ञात शव होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शव विच्छेदन गृह भिजवाया गया है । मौका मुआयना से स्पष्ट है कि दोनो शव कहीं दूर से गंगा नदी के बहाव में बहकर आ गये थे जो गंगा नदी के जल स्तर घटने पर रुक गए । मौके पर देखने से सड़े गले अवस्था मे होने से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों शव काफी पुराने हैं जो बाढ़ के साथ प्रयागराज या भदोही से होते हुए आ गये हैं । उक्त के सम्बन्ध में आस-पास के जनपदों को सूचना दे दी गयी है जबकि जनपद मीरजापुर के स्थानीय थानों पर उक्त के सम्बन्ध में कोई गुमशुदगी दर्ज नही है । थाना चील्ह पुलिस द्वारा दोनों शवों का यथाशीघ्र शिनाख्त का प्रयास करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धित कोई समस्या नही है ।