अनुप्रिया पटेल को इंडियन कॉउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स का सदस्य बनाये जाने से गर्व-MIRZAPUR

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को इंडियन कॉउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स का सदस्य बनाया गया है। श्रीमती पटेल सहित लोकसभा के 5 सदस्यों को कॉउंसिल का सदस्य बनाया गया है। श्रीमती पटेल के अलावा डॉ हीना विजय कुमार गवित, डॉ वीरेंद्र कुमार, जमयांग सेरिंग नामग्याल और सुश्री अगाथा संगमा भी कॉउंसिल के सदस्य बने हैं। मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल को विश्व मामलों से संबंधित इस महत्वपूर्ण कॉउंसिल का सदस्य बनाया जाना जनपदवासियों के लिए हर्ष का विषय है। अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल कहते है कि हमारी नेता एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को कॉउंसिल का सदस्य बनाया जाना जनपद सहित पूरी पार्टी के लिए गर्व का विषय है। इस खुशखबरी से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।