आज मीरजापुर केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल नें आज चुनार विधानसभा के ग्रामसभा बगही को आदर्श ग्राम योजना के दूसरे चरण में मंगलवार को गोद लिया। केन्द्रीय मंत्री का स्वागत ग्रामसभा के प्रधान व ग्रामवासियों द्वारा जोरदार स्वागत अभिनन्दन फुल मालाओं से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि बगही गाॅव गौरवशाली इतिहास जानने के बाद मैनें इस गाॅव को गोद लेने का लिया है। यहाॅ के 11 स्वतन्त्रता ग्राम सेनानियों नें इस भरत भूमि के आजादी के लड़ाई में योगदान दिया है। उन्होनें कहा कि इस स्वतंत्रता सेनानियों के ग्रामसभा को आदर्श ग्राम बनाने के लिए कार्य योजना बनाकर प्राथमिकता के आधार पर काम कराया जायेगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल नें सझौली गाॅव में सड़क का लोर्कापण किया। उपस्थित जनता को सम्बोंधित करते हुए उन्होनें कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार देश को विकास के रास्ते पर ले जाना चाहती हूॅ आज देश के अन्दर विकास की राजनीति होनी चाहिए तभी आम जनमानस को मूलभूत सुविधायें मिल सकेगी। कार्यक्रम में मुख्यरूप सें अपना दल के जिलाध्यक्ष रमाकान्त पटेल, भाजपा नेता जगदीश सिंह पटेल, हरिशंकर सिंह, नीलरतन सिंह नीलू राष्ट्रीय महासचिव अपना दल, मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ नाथ पटेल, डा0 अनिल सिंह, डा0 शिवप्रसाद विश्वकर्मा, रमाशंकर सिंह पटेल, रामकुमार विश्वकर्मा, आनन्द सिंह पटेल, रितेश कुमार सिंह, शिवकुमार सिंह पिन्टू, अन्जना सिंह, बजरंगबली सिंह, रीना सिंह पटेल, आदि प्रमुख लोग रहें।
अनुप्रिया पटेल नें सझौली गाॅव में सड़क का लोर्कापण किया।–मीरजापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5