VIRENDRA GUPTA 9453821310- मिर्जापुर, 7 अगस्त अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्जापुर की सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार ,को फोन कर बसाढ़ी गांव की अर्चना पटेल को बधाई दी। शुभकामना दी कि वह इसी तरह से जीवन की हर परीक्षा में टॉप करे। पटेल ने कहा कि मिर्ज़ापुर की धरती धन्य है, जिसने ऐसी प्रतिभावान और होनहार बेटी को जन्म दिया है। बता दें कि अर्चना ने विश्व प्रसिद्ध बनारस हिन्दू विश्विद्यालय में बी. कॉम. की प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है। वह अहरौरा थाना क्षेत्र के बसाढ़ी गांव की है। उसके पिता रामजी सिंह पटेल चारा काटकर किसी तरह से परिवार का भरण पोषण करते हैं, लेकिन अर्चना की शिक्षा में कभी कोई कोताही नहीं बरती। उसे साहस देते रहते हैं कि तुम मन लगाकर पढ़ाई करो, जो खर्च लगेगा, उसका इंतजाम किया जाएगा। अनुप्रिया पटेल ने अर्चना के साथ ही उसके पिता रामजी सिंह पटेल से भी फोन पर बात की। कहा कि बिटिया को खूब पढ़ाएं। बिटिया अपने घर के साथ ही पूरे जनपद का नाम रौशन करेगी, पूरा विश्वास है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने भी अर्चना को फोन करके इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
अनुप्रिया पटेल ने अर्चना पटेल को फोन कर बधाई दी-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5