केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की
श्रीमती पटेल ने ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी
मिर्जापुर/नई दिल्ली
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान समसायिक विषयों पर दोनों मंत्रियों के बीच वार्ता हुई।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर है। देश प्रत्येक क्षेत्र में विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि जापान के टोक्यो में 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों का शुभारंभ हो रहा है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन होगा। श्रीमती पटेल ने ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है।
अनुप्रिया पटेल ने केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5