राजनीतिअनुप्रिया पटेल ने भी गलियों व घरों में जाकर उमा देवी के...

अनुप्रिया पटेल ने भी गलियों व घरों में जाकर उमा देवी के लिए वोट मांगे -MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर नगरपालिका चुनाव में सभासद पद हेतु भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वार्ड न0 38 इमामगंज से उमा देवी के प्रचार में व उनके समर्थन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी गलियों व घरों में जाकर उमा देवी के लिए वोट मांगे । उमा देवी ने बताया कि गलियों में साफ सफाई व जल निकासी ,नाली की उचित व्यवस्था ना होने से लोग परेशान रहा करते थे ।इस बार वार्ड नं0 38 की जनता सभासद पद के लिए यदि हमें अपना बहुमत देती है तो क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द कराया जाएगा । उमा देवी के साथ क्षेत्र की तमाम महिलाएं जन सम्पर्क में साथ थी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं