मिर्ज़ापुर नगरपालिका चुनाव में सभासद पद हेतु भारतीय जनता पार्टी की तरफ से वार्ड न0 38 इमामगंज से उमा देवी के प्रचार में व उनके समर्थन में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी गलियों व घरों में जाकर उमा देवी के लिए वोट मांगे । उमा देवी ने बताया कि गलियों में साफ सफाई व जल निकासी ,नाली की उचित व्यवस्था ना होने से लोग परेशान रहा करते थे ।इस बार वार्ड नं0 38 की जनता सभासद पद के लिए यदि हमें अपना बहुमत देती है तो क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द कराया जाएगा । उमा देवी के साथ क्षेत्र की तमाम महिलाएं जन सम्पर्क में साथ थी ।
अनुप्रिया पटेल ने भी गलियों व घरों में जाकर उमा देवी के लिए वोट मांगे -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5