9453821310- आज दिनांक 03.03.2019 को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एवं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कान्यकुंज वैश्य (हलवाई) मोदनवाल समाज हेतु मिर्जापुर नगर के लोहिया तालाब स्थित सामुदायिक भवन का शिलान्यास मुख्य अतिथि के तौर पर किया। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इस सामुदायिक उत्सव भवन का निर्माण करवा रही हैं। इस सामुदायिक उत्सव भवन के निर्माण में 32.25 लाख रू0 खर्च होंगे। मोदनवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु मोदनवाल, नगर अध्यक्ष सुरेश चन्द आदि ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि समाज व देश को विकास के उच्च पायदान पर ले जाने में मोदनवाल समाज की अग्रणी भूमिका रही है। यह समाज सदैव समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। श्रीमती पटेल जी ने मोदनवाल समाज के उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है कि मिर्जापुर जनपद का सर्वांगीण विकास हो। सभी समाज के लोगों के पास शादी-विवाह, उत्सव के लिए उत्सव भवन होना आवश्यक है। मैंने अपनी सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से हिन्दू, नाई समाज, प्रजापति समाज, बिंद समाज, कोल समाज आदि को सामुदायिक भवन देने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि जनपद में सांसद निधि से हमेशा ऐसे कार्य कराये गये हैं जो व्यक्तिगत न होकर सार्वजनिक हों, आम जनता के हित में हो। पटेल ने कहा कि अपने जिले की सभी तहसीलों में भी वादी-प्रतिवादी कक्ष का निर्माण कराया है। अब दूर-दराज से आये वादी-प्रतिवादियों को बैठने के लिए सुविधाएं उपलब्ध हो गयी हैं। पूरे जनपद में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़कों के किनारे जगह-जगह यात्री शेड का निर्माण कराया गया है। मेरी कोशिश यही है कि जिले में सार्वजनिक हित के काम ज्यादा हों। उन्होंने कहा कि जब से मैं सांसद बनी हूं, मेरा एक ही लक्ष्य है, विकास के मूलमंत्र पर काम करूं। आज मिर्जापुर जिले में मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य शुरू है। 5 मार्च को केन्द्रीय विद्यालय का शिलान्यास किया जायेगा। इस अवसर पर अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकानत पटेल, रेलवे बोर्ड के सदस्य रामलौटन विन्द तथा मोदनवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु मोदनवाल, गांडीव समाचार पत्र के व्यूचीफ शशि , महामंत्री विन्ध्यवासिनी प्रसाद, घनश्याम दास, सुरेश चन्द, त्रिजुगी प्रसाद, मंगल दास, रश्मी, ज्ञानचन्द गुप्ता, गोपाल दास लल्लू, शांति देवी, मीना देवी, चिन्ता देवी आदि उपस्थित रहे।
अनुप्रिया पटेल ने मोदनवाल के सामुदायिक उत्सव भवन का किया शिलान्यास-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5