वैशाखी पर्व पर हमें समाज में समरसता व परास्परिक सौहार्द बढ़ाने और समर्पण की भावना से सेवा का संकल्प लेना चाहिए: अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा, अपना दल (एस) एवं निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को वैशाखी पर्व के अवसर पर रतनगंज स्थित गुरूद्वारा में मत्था टेका और लोगों को वैशाखी पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वैशाखी का त्यौहार किसानों के जीवन में उमंग एवं उल्लास का संदेश देता है। फसल तैयार होने पर खुशी व्यक्त करने वाला यह त्यौहार देश के विभिन्न हिस्सों में विविध लोक पर्वों के रूप में मनाया जाता है। कहा कि इस पर्व पर हमें समाज में समरसता व परास्परिक सौहार्द बढ़ाने और समर्पण की भावना से सेवा का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर राम कुमार विश्वकर्मा, हरदीप खुराना, जसविंदर सरना, जसवंत सिंह सरना इत्यादि मौजूद रहें।
अनुप्रिया पटेल ने लोगों को वैशाखी पर्व की दी बधाई-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5