VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 22 दिसंबर
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को सांसद निधि के अंतर्गत जनपद के 9 स्थानों पर स्थापित सौर ऊर्जा आधारित मिनी पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण किया। ये परियोजनाएं यूपी स्टेट एग्रो के द्वारा पूर्ण की गई हैं। इस मौके पर श्रीमती पटेल ने कहा कि जनपद के विकास के लिए वह इस तरह की परियोजनाएं लाने का निरंतर प्रयास करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि जनपद का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनपद के किसी भी व्यक्ति को पेयजल की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी।
सौर ऊर्जा आधारित ये मिनी पेयजल परियोजनाएं जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्थापित की गई हैं। सीखड़ ब्लॉक हांसीपुर स्थित शिवाजी नेशनल इंटर कॉलेज में, जमालपुर ब्लॉक के देवकली इंटर कॉलेज के परिसर में, जमालपुर ब्लॉक के मनउर स्थित मुराहू इंटर कॉलेज के परिसर में, राजगढ़ ब्लॉक के अहरौरा स्थित वनस्थली महाविद्यालय में, सीखड़ ब्लॉक के मंगरहा स्थित नरेात्तम सिंह पदुम सिंह राजकीय महाविद्यालय में, मझवां ब्लॉक के नरायणपुर जमुआ स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज में, लालगंज ब्लॉक के तिलांव स्थित जनता जनार्दन शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में, हलिया ब्लॉक के बरौंधा स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में, छानबे ब्लॉक के बाबा वेदौरा नाथ धाम के पास ये मिनी पेयजल योजनाएं पूर्ण की गई हैं।
इस मौके पर अपना दल (एस) के युवा विधायक राहुल प्रकाश कोल, आनंद सिंह, दुर्गेश पटेल, राजकुमार , शंकर सिंह चौहान, सोनेलाल पटेल, विजय शंकर केसरवानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थें।
उधर, सीखड़ स्थित हासीपुर में डॉ.अनिल पटेल, राम सहाय, रामजतन, मगरहा में मेघनाथ, धनंजय, प्रेमसागर, कृपाराम सिंह, पवनेश पटेल, देवकली इंटर कॉलेज में सुनील पटेल, डॉ.आरके पटेल, अमूल्य, श्रीप्रकाश खरवार, मनउर में जवाहर पटेल, राजेश पटेल, रामलाल, राजू शर्मा, अहरौरा में राम समुझ, कुलदीप, गिरिश चंद्र, अवधेश पटेल, नारायनपुर में सुरेश, राधेश्याम, सुखराज, रंगबहादुर, लालगंज में रमाशंकर, घनश्याम, लालबहादुर, अखिलेश बिंद, बरौंधा में रमाकांत, डॉ.एसपी पटेल, गुलाब बहादुर, तुलसीदास, लालजी मौर्या , विकास सोनकर और छानबे में पार्टी के जिलाध्यक्ष रामलोटन बिंद, गोपालदास शर्मा, अजित, इंद्रेश बहादुर , अवधेश पाल इत्यादि उपस्थित थे।
सांसद निधि से शिवाजी स्टेडियम में मंच निर्माण और सोलर हाई मास्त हेतु भूमि पूजन:
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुप्रिया पटेल ने राजगढ़ ब्लॉक के करौंदा गांव में शिवाजी स्टेडियम में मंच निर्माण हेतु भूमिपूजन व शिलान्यास किया। सांसद निधि से इसके निर्माण में लगभग 27 लाख रुपए की लागत आएगी और इसका निर्माण ग्रामीण अभियंत्रण सेवा प्रखंड द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर शिवाजी स्टेडियम के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रधान कुलदीप पटेल, कोटेदार राधेश्याम सिंह, अनिल सिंह, पार्टी के सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पटेल, गिरिश चंद्र पटेल, अवधेश पटेल, रविशंकर सिंह, सुजीत सिंह, आनंद सिंह इत्यादि पदाधिकारीगण उपस्थित थे।