मिर्ज़ापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकछा कला में आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने क्षेत्र में चौपाल लगाकर ग्रामीण स्वछता मिशन अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया ,और कहा कि स्वछता अभियान की पूर्णतयः सफलता तभी सम्भव है जब लोग खुले में शौच जाना बन्द कर देंगें ।इसके लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है ।शौचालय बनवाने के लिए सारी सुविधा मुख्य विकास अधिकारी , सचिव व ग्राम प्रधान के स्तर से कराया जा रहा है ।मंत्री अनुपर्या पटेल ने कहा की खुले में शौच जाने की जो प्रथा रही है उसको पूर्णतयः बन्द करने का संकल्प प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है ।और आज हम लोग शौचालय को हर घर में हो इसके लिए श्रमदान की शुरुवात कर रहे है ।प्रधानमन्त्री ने 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “स्वछता की सेवा ” के अभियान की शुरुवात की है जो सराहनीय है ।मुख्य विकास अधिकारी ने बताया की गढ्ढा खोदो अभियान की शुरुवात की जा चुकी है ।उसी क्रम में आज मिर्ज़ापुर के बरकछा कला में हर स्तर के कर्मचारी व अधिकारी अपना श्रमदान करेंगे जिससे स्वछता अभियान को सफल बना सकें ।अभी जनपद में एक लाख तीस हजार शौचालय और बनाने बाकी है जिसके परिपेक्ष्य में दो लाख साठ हजार गढ्ढे खोदे जायेगें ।चुकी मिर्ज़ापुर गंगा के तट पर बसा है इसके कारण दिसंबर 2017 तक मिर्ज़ापुर को O.D.F. घोषित करना है ।चुकी ये बहुत बड़ा व सराहनीय लक्ष्य है इसके लिए हम सब पूर्णतयः प्रयत्नशील है और हम सब एक सामूहिक प्रयास से ही इस मिशन को कामयाब करेगें ताकि स्वच्छ भारत व स्वस्थ समाज की स्थापना हो और मिर्ज़ापुर में खुले में शौच की अभिशाप रूपी प्रथा बन्द की जा सके ।
अनुप्रिया पटेल व प्रियंका निरंजन ने किया श्रमदान -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5