मीरजापुर-सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग उत्तर प्रदेेश लखनऊ अनुराग यादव ने जिला महिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 100 शैयय एम0सी0एच0 विंग का निरीक्षण किया। उन्होने परियोजना प्रबन्धक को निर्देशित किया कि वह इसे दिसम्बर 2016 तक हर हाल मे पूरा करे। ताकि इसका प्रयोग किया जा सके। उन्होने कहा कि यह महत्वपूर्ण निर्माण कार्य है। अतः पर्याप्त लेबर व राजगीर की व्यवस्था कर इसे पूर्ण किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि इस एम0सी0एच0 विंग पानी व सफाई का समुचित प्रबन्ध किया जाये। उन्होने कहा कि इसमे लिफ्ट अभिलंम्ब लगाने की नियमानुसार कार्यवाही भी किया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता न बरती जाये। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वे इस विंग का स्वयं अनुरंक्षण व परीक्षण करे ताकि इसके निर्माण कार्य मे तेजी आ सके तथा विंग मेें प्रयोग किये जाने वाले सामग्री व उपकरण उत्कृष्ट कोटी के लग सके। इसके दौरान उन्होने महुआरी कला मे बन रहे माण्डल स्कूल का भी निरीक्षण किया। उन्होने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल मे लग रहे सामग्री व उपकरण का परीक्षण कराया जाये। उन्होने कहा कार्य में तेजी लाकर कार्य किया जाये। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता लाया जाये।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी कंचन वर्मा मुख्य विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट राजेन्द्र कुमार,उपजिलाधिकारी सदर गुलाबराम सहित कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित थे।
अनुराग यादव ने जिला महिला चिकित्सालय में निर्माणाधीन 100 शैयय एम0सी0एच0 विंग का निरीक्षण किया-मीरजापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5