
थाना अहरौरा मे मोटर साइकिल चोरो के अन्तरजनपदीय गिरोह के एक सदस्य गिरफ्तार तथा 02 मोटर साइकिल बरामद*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन , क्षेत्राधिकारी आपरेशन व प्रभारी निरीक्षक अहरौरा के मार्गदर्शन मे उ0 नि0 तेज बहादुर राय के नेतृत्व मे थाना अहरौरा की टीम द्वारा अन्तरजनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से *02 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया है । उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 25/03/19 को उ0 नि0 तेज बहादुर राय को मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि चोरी की मोटर साइकिल बेचने के लिये एक व्यक्ति डोहरी से मय चोरी की मोटर साइकिल के साथ अहरौरा की तरफ आ रहा है को उ0 नि0 तेज बहादुर राय के नेतृत्व मे थाना अहरौरा की टीम द्वारा कुदारन पहुंच कर समय 17.45 बजे अन्तरजनपदीय गिरोह के एक वाहन चोर को 01 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया* ।तथा पुछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि साहब 01 और मोटर साइकिल बरबकपुर गेट के सामने मकान के पीछे छिपाकर खड़ी किये है। जिसको बरबकपुर गेट के पास से अभि0 की शिनाख्त पर मोटर साइकिल को बरामद किया गया अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो मोटर साइकिल चोरी करके बेचने के लिये यहां लाया था है जिसके सम्बन्ध मे थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0 44/19 धारा 411/413/414 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0 नि0 सूरजबली द्वारा प्रचलित की गई है।
*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता*
1- *राजू गुप्ता पुत्र शंकर गुप्ता नि0 बी-35/50 खोजवा (जगरनाथ बर्तन वाले के पीछे) थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष*
*बरामद वाहन मय इंजन नं0 व चेचिस नं0 के तथा रजि0 प्रपत्र व मोबाइल*
1- *हीरो सुपर स्पेण्डर – जिस पर नम्बर प्लेट UP65BR 6890 है चे0नं0 MBLJA05EME9F08301 इं0नं0 JA05ECE9F07635*
2- *बजाज प्लेटिना – जिस पर नम्बर प्लेट UP67C9378 है चे0नं0 MDZDDDZZZBWF60233है इं0नं0DUMBPF18295*
*गिरफ्तारी व बरामदगी की टीम*
1- SI श्री तेज बहादुर राय थाना अहरौरा जिला मीरजापुर
2- का0 देवानन्द सिंह थाना अहरौरा जिला मीरजापुर
3- का0 भानू प्रताप सिंह थाना अहरौरा जिला मीरजापुर
4- का0 विनय यादव थाना अहरौरा जिला मीरजापुर
5- का0 मनीष कुमार सिंह थाना अहरौरा जिला मीरजापुर
6- का0 सुमित कुमार सिंह थाना अहरौरा जिला मीरजापुर