समाचारअन्तर्जनपदीय चोरों के गैंग के लीडर सहित 03 व्यक्ति गिरफ्तार -MIRZAPUR

अन्तर्जनपदीय चोरों के गैंग के लीडर सहित 03 व्यक्ति गिरफ्तार -MIRZAPUR

*03 नफर अन्तर्जनपदीय चोरों के गैंग के लीडर सहित 03 व्यक्ति गिरफ्तार व चोरी के सामान तथा नाजायज गाँजा बरामद*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर विपिन कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में चोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं पुलिस अधीक्षक नगर प्रकाश स्वरूप पाण्डेय व क्षेत्राधिकारी सदर हितेन्द्र कृष्ण के दिशा निर्देशन में थाना कछवां प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह की टीम द्वारा दिनांक 18.12.2018 को रात्रि में थाना क्षेत्रों में हो रहे मोटर साइकिल चोरी व सोलर लाइटों के बैटरी की चोरी करने की गैंग की सुरागरसी पतारसी करके जनपद के अगल बगल के जनपदों के चोरों की गैंग की गिरफ्तारी करते हुए 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया तथा भारी मात्रा में चोरी की सरकारी बिजली का तार, 01 अदद मोटर सायकिल व सोलर बैटरी व अवैध गांजा की बरामदगी की गयी है। इनके द्वारा बिजली का तार, मोटर साइकिल व गांजा की चोरी करके भौतिक एवं दुनियावी लाभ हेतु बेचने का कार्य किया जाता है। थाना स्थानीय पर इनके विरूद्ध मु0अ0सं0 278/18 धारा 379,411 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 279/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 280/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 281/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं0 282/18 धारा 411,414 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।

*नाम पता अभियुक्त-*
(1)- जगदीश सिंह पुत्र लालचन्द्र सिंह नि0 देवपालपुर थाना जंसा जनपद वाराणसी।
(2)- दिलीप कुमार उर्फ पप्पू हरिजन पुत्र मंगरू हरिजन नि0 करधना थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी।
(3)- पवन कुमार सिंह उर्फ मेटी पुत्र लल्लन उर्फ छोटे नि0 मितई थाना कछवां जनपद मीरजापुर।

*विवरण बरादगी-*
(1)- 04 अदद चोरी की बैटरी (सोलर) सम्बन्धित मु0अ0सं0 278/18 धारा 379,411 भा0द0वि0
(2)- 23 किलोग्राम चोरी का अल्यूमिनियम तार
(3)- 01 अदद मोटर सायकिल स्पेलेण्डर रजिस्ट्रेशन नं0 GJ5DC4215
(4)- 05 किलो नाजाजय गांजा

*गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम-*
(1)- प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
(2)- वरि0उ0नि0 विनोद कुमार दूबे थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
(3)- उ0नि0 धनन्जय कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी जमुआ थाना कछवां मीरजापुर।
(4)- उ0नि0 सन्तोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा थाना कछवां मीरजपुर।
(5)- का0 शशिकान्त यादव थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
(6)- का0 विक्रम विशाल सिंह थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
(7)- का0 विनय यादव चौकी कस्बा थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
(8)- का0 शिवप्रताप यादव चौकी जमुआ थाना कछवां जनपद मीरजापुर।
(9)- हे0का0 चालक संजय सिंह थाना कछवां जनपद मीरजापुर।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं