वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310
दैनिक जीविकोपार्जनो को दिया जायेगा भरण-पोषण भत्ता
मीरजापुर, 21 मई 2021 आज कलेक्ट्रेट सभागार एन0आई0सी0 मीरजापुर में रेणुका कुमार अपर मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा दैनिक जीविकोपार्जन करने वालो को 1000 की धनराशि प्रतिमाह दिये जाने के संर्दभ मे सभी जिलाधिकारी से सवांद किया। कोविड-19 से उपत्पन्न परस्थितियो के काकरण गरीबो और जरूरतमन्दो को तत्काल राहत पहुॅचाने के लिये सभी कार्डधारको को तीन माह का राशन निशुल्क उपलब्ध कराये जाने एवं दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीनिकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेणी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारो पंजीकृत श्रमिको के अतिरिक्त अन्य श्रमिको, दिहाड़ी मजदूरो, रिक्शा/ई-रिक्शा चालक, कुली, पल्लेदार, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि रोज कमाकर खाने वाले को प्रति परिवार 1000 रूपये की धनराशि प्रतिमाह भरण पोषण भत्ता प्रदान किये जाने का निर्णय शासन द्वारा किया गया है।
नगरीय क्षेत्र मे सम्बन्धित अधिशाषी अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्र मे जिला पंचायत राज अधिकारी उपरोक्त कामगारो तथा सम्बन्धित उप जिलाधिकारी प्रवासी श्रमिको/कामगारो मजदूरो के साथ ही साथ नाविको का चिन्हीकरण डाटा संकलन एवं संकलित डाटा राहत आयुक्त की बेबसाइट पर फीड कराते हुये रूपये 1000 की धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से अन्तरित किये जाने हेतु जिला स्तर पर शासन द्वारा जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। वीडियो कांफ्रेसिंग मे उपरोक्त के अतिरिक्त प्रवासी श्रमिको की श्रेणी एवं डाटा फीडिंग सरकारी कम्यूनिटी किचन का संचालन एवं फूड पैकेट का वितरण तथा आवंटित बजट के सापेक्ष व्यय की प्रगति समीक्षा भी की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रह जाये इसी भावना को साकार करने के लिये दैनिक जीविकोपार्जिनो को भरण पोषण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मुख्य कोषाधिकारी राज कुमार गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी ओम प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार उपस्थित रहें।