समाचारअपना दल एस की मासिक बैठक संपन्न-MIRZAPUR

अपना दल एस की मासिक बैठक संपन्न-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर। आज़ दिनांक 17-11-2020 को बिधानसभा छानबे की मासिक बैठक लालगंज में विधानसभा अध्यक्ष तुलसी पाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दौरान नेम प्लेट झंडा लगाओ अभियान वह नए सदस्यों को जोड़ने पर विशेष बल दिया गया, साथ ही साथ आगामी जिला पंचायत चुनाव व ग्राम प्रधान चुनाव के बारे में रणनीति बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर विचार विमर्श भी किया गया। बैठक के दौरान मुख्य अतिथि छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल , जिला अध्यक्ष राम लौटन बिन्द, राष्ट्रीय सचिव रमाशंकर पटेल , रमाकांत पटेल, घनश्याम पटेल, दिलीप पटेल, डा. एस पी पटेल, शशि पटेल, गोपालदास शर्मा, संजय उपाध्याय, राजाराम पाल, राजेश्वरी पटेल, जनार्दन कोल, अखिलेश बिन्द, अवधेश पाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मलित हुए। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया सचिव शंकर सिंह चौहान ने अवगत कराया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं