समाचारअपना दल एस के आपदा रक्षक सेनानी भूखो का भरेंगे पेट

अपना दल एस के आपदा रक्षक सेनानी भूखो का भरेंगे पेट

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
कम से कम एक भूखे परिवार को रोज भोजन कराएंगे अपना दल एस के आपदा रक्षक सेनानी
-आपदा की इस घड़ी में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी
लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना के कहर के बीच कोई भूखा न सोए, इसका ध्यान अपना दल एस के कार्यकर्ता रखेंगे। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इस महामारी से निपटने की जिम्मेदारी दी ।पार्टी के लोग आपदा रक्षक सेनानी के रूप में अपने गांव या आस पड़ोस में ही में भूखे लोगों की पहचान कर भोजन कराएंगे।
श्रीमती पटेल ने एक पत्र जारी कर कहा है कि अपरिहार्य कारणों से वे 14 दिन के लिए सेल्फ़ आइसोलेसन में हैं। लिहाजा डॉ. सोनेलाल पटेल जी के रास्ते पर चलते हुए हर बेबस का पेट भरने की जिम्मेदारी लेने के लिए सभी को आगे आना होगा।
चूंकि लॉक डाउन के दौरान सभी को सड़क पर निकलने की इजाजत नहीं है, सो पार्टी के कार्यकर्ता अपने आसपास ही निगरानी रखें कि कोई भूखा न सोए। पार्टी का हर कार्यकर्ता कम से कम एक जरूरतमंद परिवार को रोज भोजन कराने की ज़िम्मेदारी ले ।श्रीमती पटेल ने प्रधानमंत्री जी द्वारा खोले गए पीएम केयर में भी अपनी एक माह का वेतन दी है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं