कछवा थाना क्षेत्र के बिदापुर गाव में उस वक्त दहशत फैल गया जब दबंगो ने अपना दल एस के युवा विधानसभा अध्यक्ष हर्षित सिंह को पिस्टल सटा कर उनके चचेरे भाई विपिन पटेल को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया ।
शुक्रवार को देर शाम लगभग आठ बजे हर्षित सिंह अपने भाई विपिन पटेल एवं आकाश पटेल के साथ पैदल घर की तरफ जा रहा था तभी बाइक सवार दो लोग सामने से बाइक हाथ में सटा कर तेज रफ्तार से निकले , विरोध करने पर बाइक सवार रुक गए ,बाइक सवारों का बगल में ही घर था जिससे दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज करने लगे, बात बढ़ने पर दौड़ते हुए घर गए व तीन लोग चाकू पिस्टल व डंडा के साथ हर्षित पटेल को घेर लिया व हर्षित को पिस्टल सटा कर चचेरे भाई आकाश पटेल को लाठी डंडे से बुरी तरह पीटने लगे ,विपिन पटेल के विरोध करने पर उसको चाकू मारकर लुहुलुहान कर दिया ,विपिन पटेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें जिन्हे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया जहां आज सुबह मृत्यु हो गयी आगे घर के लोगो का रो रो के बुरा हाल हुआ है एवं पुलिस बिभाग के द्वारा एक अभियुक्त अवधेश केशरी को पकड़ कर थाने में बंद किया गया ।
अपना दल एस के नेता के भाई की निर्मम हत्या -मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5