समाचारअपना दल एस जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया युवा मंच का गठन-33...

अपना दल एस जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया युवा मंच का गठन-33 युवाओं को दी नई जिम्मेदारी


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

अपना दल एस जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया युवा मंच का गठन-33 युवाओं को दी नई जिम्मेदारी

आज दिनांक 11 फरवरी 2021 को अपना दल एस के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद द्वारा किया गया युवा मंच का गठन नवनियुक्त पदाधिकारियों को पार्टी की नीतियों पर कार्य करने का निर्देश दिया गया जिसमें कहा गया कि आप लोग के ऊपर युवा मंच का भार दिया जा रहा है। जिससे अपना दल एस पार्टी को और मजबूत करेंगे हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। जिससे युवाओं में काफी जोश उत्साहवर्धन देखा जा रहा है। युवा मंच के गठन में। युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, उपाध्यक्ष राजदीप सिंह, उपाध्यक्ष प्रबल सिंह, उपाध्यक्ष सर्वेश अग्रहरि, उपाध्यक्ष पवनेश सिंह, उपाध्यक्ष निहाल सिंह, महासचिव हर्षित पटेल, महासचिव संतोष कुमार पटेल, महासचिव राकेश बिंद, महासचिव संदीप पटेल, महासचिव विशाल यादव, सचिव विनोद सोनकर, सचिव किशन प्रजापति, सचिव अमित पटेल, सचिव संयोग बिंद, सचिव सत्यम सिंह, सचिव अमृत सिंह, सचिव श्रवण मौर्य, सचिव रविंद्र पटेल, सचिव सतीश अग्रहरि, सचिव कपीन्जल बिंद, मीडिया सचिव गुप्तेश्वर सिंह, एवं कार्यकारिणी में आनंद बिंद, रामानंद साहनी, अनिल चौरसिया, सुनील पटेल, चंद्रेश सिंह, संजय सोनकर, आकाश प्रिय, प्रशांत यादव, अजीत साहनी, सिद्धनाथ पाल, जितेंद्र मौर्य, इस आशय की जानकारी जिला मीडिया सचिव शंकर सिंह चौहान ने दी

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं