आज दिनांक 31.01.2017 को भरूहना स्थित कार्यालय अपना दल जिला कार्यालय पर जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा अपना दल पार्टी की सदस्यता लेने वाले और छानवें विधानसभा के अपना दल, भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी राहुल कोल पूर्व संासद पकौड़ी लाल कोल का भव्य स्वागत, अभिनन्दन फूल मालाओं को पहनाकर अपना दल के प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ पटेल, डा0 एस0पी0 पटेल, विजय शर्मा, संजय उपाध्याय, घनश्याम पटेल, रितेश पटेल,शशिकान्त सिंह पटेल ने भव्य स्वागत अभिनन्दन किया मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित अपना दल के प्रदेश सचिव रमाशंकर पटेल ने कहा कि पूर्व संासद पकौड़ी कोल व छानवे के प्रत्याशी राहुल कोल के आने से अपना दल संगठन और मजबूत होगा और छानवे विधानसभा में अपना दल भाजपा का संयुक्त प्रत्याशी भारी मतों से जीते इसके लिए कार्यकर्ताओं को जी-जान से लगकर इस सीट को जिताना है। विशिष्ट अतिथि-मण्डल अध्यक्ष मेघनाथ पटेल ने कहा कि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को विधानसभा की सीटों को जिताकर उत्तर प्रदेश में अपना दल, भाजपा की सरकार बनानी है अध्यक्षता करते हुऐ जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल ने कहा कि सपा, बसपा के शासन से जनता उब चुकी है जनता इन दोनो पार्टीयों के बहकावें में नहीं आने वाली है इस बार उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश की विकास करने वाली सरकार बनानी है। संचालन पप्पू पटेल ने किया मुख्य रूप से रमा शंकर सिंह पटेल, रमाकांत पटेल, मेघनाथ पटेल, डा0 एस0पी0 पटेल, लाल बहादुर सिंह, शशि सिंह पटेल, विजय शर्मा, संजय उपाध्याय, रितेश पटेल, घनश्याम पटेल, कृष्णा विश्वकर्मा, गोपाल दास शर्मा, सुरेन्द्र पाल, तुलसी पाल, राधेश्याम पटेल, राजकुमार पटेल, रतनजीत, गुलाब बहादुर, रामललित, कन्हैया पाल, पप्पू पटेल, बबलू सिंह, प्रेम सिंह, ललिता कोल, रामजतन पटेल, शियाराम मौर्य, नन्दलाल, मिश्री लाल, रामललित पटेल, गिरजा शंकर पटेल ने छानवे के प्रत्याशी राहुल कोल का भव्य स्वागत अभिनन्दन किया।
आज बसपा के छानवे नेता सुधाकर उपाध्याय सपा के लखपति सिंह, पप्पू सिंह, सोनू कोल ने सपा छोड़कर आज अपना दल जिला कार्यालय पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल ने अपना दल की सदस्यता ग्रहण करने वालों का स्वागत अभिनन्दन किया।
अपना दल, भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी राहुल कोल पूर्व संासद पकौड़ी लाल कोल का भव्य स्वागत-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5