समाचारअपने-अपने विभाग से सम्बंधित सभी योजनाओं का लक्ष्य समय से पूरा करें-जिलाधिकारी

अपने-अपने विभाग से सम्बंधित सभी योजनाओं का लक्ष्य समय से पूरा करें-जिलाधिकारी

विभिन्न योजनाओं का लक्ष्य समय से पूरा करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

धारा-145 अधिकतम तीन से 6 माह के अन्र हो निस्तारित

नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई की व्यवस्था हांे चुस्त-दुरूस्त

सम्भावित बाढ की तैयारियों के लिये सभी चैकियो को करें सक्रिय

मीरजापुर 18 जून, 2019- जिलाधिकारी अनुराग पटेल सम्पणर््ूा समाधान के बाद जनपद के सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देथ्शत करते हुये कहा है कि अपने-अपने विभाग से सम्बंधित सभी योजनाओं का लक्ष्य समय से पूरा करें तथा निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूरा करें, कहीं भी गडबडी पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से भी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा विकास योयजनाओं के प्रगति का आकस्मिक निरीक्षण किया जायेगा इस दौरान यदि किसी अधिकारी का लक्ष्य पूरा या गुणवत्तापूर्ण नहीं पाया जाता है तो वे स्चंय के उत्तरदायी होगें। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि वादों के निस्तारण में तेजी लाये तथा धारा-145 के वाद को अधिक तीन से छः माह के अन्दर निस्तारण कर दिया जाये। सभी जनपदीय अधिकारी अपने कार्यालयों में प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक बैठ कर जन समस्याओं को सुनेगे तथा अने वाले फरियादियों की बातों पर ध्यान देते हुये उसका निराकरण करायेगें। 11 बजे के बाद ही अधिकारी क्षेत्र में जायेगें। यह भी कहा प्रायः शिकायतें मिल रही है कि उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी राजस्व निरीक्षक या लेखपाल के द्वारा पैमाइश समय पर नहीं किया जा रहा है ऐसे मामलों में सम्बंधित पर कडी काय्रवाही करें। यह भी कहा कि भू माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। महिलाओं पर होने वाले अपराधों पर नियंत्रण, शस्त्र रजिस्टर की अद्ययत रखें तथा आबकारी अधिकारी उप जिलाधिकारी व सम्बंधत एस0ओस मिलकर अवैघ तथा जहरीली शराब के विरूद्ध सधन अभियान चलाकर चेकिंग करें तथा यहद कही पाया जाये सम्बंधित के विरूद्ध कडी से कडी कार्यवाही की जायेगी किसी भी सरकारी दुकान या बाहर जहरीली व अवैध शराब नहीं बिके। उन्होंने नगर पालिकाओं के अधिषासी अधिकारियों को निर्देशित किया किया अतिक्रमण के विरूद्ध अभियन चलायें तथा नगर में ई0ओ0 व गब्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्थ को चुस्त-दुरूत बनाये यदि कहीं गन्दगी पायी जाती है कार्यवाही की जायेगी। इसी प्रकार पालीथील व थर्माकोल के विरूद्ध अभियान चलाकर छापेमारी करें तथा पाये जाने पर जब्त करते हुये जुर्माना भी लगाये। उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि अपने-आने क्षेत्र में बाढ चैकयों को संभावित बाढ को दृष्टिगत सक्रिय करें तथा प्र्याप्त मात्रा में भूसा, चारा, प्शुओं के लिये आश्रय स्थल तथा गांव में घरों में पानी आने पर जनमानस के लिये आश्रय स्थल का चयल पहले से कर लिया जाये। उन्होंने स्वच्छ भरत अभ्यिान के अन्तर्गत जिला पंचायत राज अधिकारी सफाई के लिये अथ्भयान चलाये तथा सफाई कर्मियों की टीम बनाकर सफाई करायें। उन्होंने यह भी कहा कि शौचालयों को अधिकतम एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करायें। ग्राम स्तरीय मितियों को सक्रिया किया जाये, प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहरी को जल्द पूर्ण कराया जाये। प्रधानमंत्री आवास ज्ञहरी में शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी अस्पतालों में प्र्याप्त मात्रा में दवाइयां, चिकित्सकों की उपस्थिति एम्बुलेन्स आदि की व्यव्स्था रहें ताकि यह भी सुनिष्च्ति करें कि अस्तपाल में किसी भी मरीज की मृत्यु होने पर उसे एक्बूलेन्स से उसके घर भेजा जाये यदि उसके परिजन के द्वारा कंधे पर या रिक्शे आदि से ले जाने की शिकायतें प्राप्त होती है तो कडी कार्यवाही की जायेगी। नगर पालिका ई0 ओ को निर्देशित किया कि शहर में कहीं भी आवारा प्शु न घूमें सभी को पकड कर आश्रय स्थलों में रखा जाये। मुख्य प्शु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि स्थायी गांवंश आश्रय स्थत सिन्धोरा को किसी दशा में 3.0 जून तक पूर्ण करा लिया जाये। पेशन योजनाओं में कल्याण विभाग को निर्देर्शित किया गया कि गांवों में कैम्प लगाकर छॅूटे लाभार्थियों का चयन कर उन्हें पेशन योजना से आच्छादित किया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे यदि कहीं एकसी जानकाी प्रापत होती है ग्राम प्रधान ग्राम निधि से तत्काल 6000 तथा बीमारी के इलाज के लिये किसी के बीमार होने पर तत्कल 2000 रू0 उपलब्ध करायेगा जिला पंचायत अधिकारी सुनिष्चित करायेगें। सामूहिक शादी योजना में विकास खण्डवार लाभार्थियों का चयन कर कार्यकम आयोजित कर सम्पन्न कराया जाये। उन्होंने कन्या संमंगला योजना, में भी क्रियात बरतने का निर्देश दिया। नगरव ग्रामीण क्षेत्र में पर्का के लिये जमीन का चयन करने के लिये उप जिलाधिकारियों को दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के योजनाओं को गांव में भ्रमण कर देख लें यदि कहीं पूर्ण न हो तो उसे प्राथमिकता के आधार पर कराया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं