*ओ0बी0पी0ए0एस0 पोर्टल पर आन लाईन मानचित्रों का आवेदन प्रारम्भ*
मीरजापुर 15 जून 2023- जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में नगर मजिस्ट्रेट/सचिव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण विनय कुमार सिंह के कार्यालय में आन लाईन मानचित्र के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में आम जनता को अपील करते हुये कहा कि मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण में शासन के निर्देशानुसार OBPAS पोर्टल पर
आन लाईन मानचित्रों का आवेदन प्रारम्भ हो चुका है। पोर्टल का बेवसाइट www.upobpas.in है, मीरजापुर शहर के जन मानस से अपील है कि भवन निर्माण कार्य आन लाईन पोर्टल पर आवेदन कर स्वीकृत करा कर ही भवन निर्माण कार्य करें। वगैर मानचित्र स्वीकृत कराये कोई भी भवन निर्माण कार्य नही करें, अन्यथा उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत
धाराओं के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी, जिसमें भवन का ध्वस्तीकरण भी सम्मिलित है। मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण में अब तक आवास बन्धु, लखनऊ से रजिस्ट्रड आई0डी0 प्राप्त इंजीनियर व आर्किटेक्ट यथा- नरेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र घनश्याम सिंह, निवासी- लालडिग्गी, मीरजापुर आई0डी0 नम्बर- Am1954051/21122020, मो0 न0- 9044010009, जवाहर सिंह पुत्र राम बहाल यादव निवासी मिशन कम्पाउण्ड, मीरजापुर आई0डी0 नम्बर
M1709938/15032021 मो0न0.-9839243435, सौरभ कुमार पुत्र अरबिन्द कुमार, निवासी- पुलिस लाईन रोड, शेर माता मंदिर, बबुआ का पोखरा, मीरजापुर, आई0डी0 नम्बर- AM1954051/21122020 मो0न0.-6395192828, सुमित अग्रवाल पुत्र अनिल कुमार अग्रवाल, निवासी- नटवां, जंगीरोड, मीरजापुर आई0डी0 नम्बर AM1973633/15032021 मो0 न0-9473746971, अभिजीत शर्मा, निवासी-1367/1 वृन्दावन कालोनी, लोहिया तालाब मीरजापुर काउन्सिल आफ आर्किटेक्चर, पंजीकरण सं0. CA/2016/77823 मो0नं0-9621945253, निर्भय गुप्ता पुत्र गजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मायापुरी कालोनी, छतनाग रोड, नाइका झूसी इलाहाबाद आई0डी0 नम्बर- AM1580785/12052020 । मो0 न0-9919546251, सुशील कुमार पुत्र अरूण कुमार, निवासी-
ग्राम-कोटवा, पो0- मोहनपुर, जिला मीरजापुर आई0डी0 नम्बर- AM1978600/26042021 मो0 न0-7065421900, तनिश कुमार पुत्र लखन सिंह, निवासी- एशोसिएशन आफ सिविल इन्जीनियर्स, विशालपुरी कालोनी, मीरजापुर आईडी नम्बर- AM1980613/25052021 मो0नं0-9756857234, शुभम जायसवाल निवासी बदली घाट, चैक मीरजापुर काउन्सिल आफ आर्किटेक्चर, पंजीकरण सं. CA/2018 /96865 मो0न0-9716540697, रोहित सिंह पुत्र श्री रमा शंकर सिंह, निवासी-ग्राम- सिरसी गहरवार, पो0- अमोई, मीरजापुर आई0डी0 नम्बर AM1980222/10082021 मो0न0- 6392041418, राकेश उपाध्याय पुत्र चन्द्र भूषण उपाध्याय
निवासी- विशालपुरी कालोनी मीरजापुर आई0डी0 नम्बर SUP/MZPVDA/00044/19/01/2023 मो0नं0-9919008883, संजय कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 राधेश्याम गुप्ता (कटारे) निवासी- बाजीराव कटरा मीरजापुर आई0डी0 नम्बर SUP /MZPVDA/00043/19/01/2023 मो0न0-9919546251, विवेक कुमार निवासी-4/1825 कोदोपुर (राज हास्पिटल) रामनगर वाराणसी, उत्तर प्रदेश आई0डी0 नम्बर-AM3029495/31082022 मो0न0- 9453594595, आशीष सिंह पुत्र अवधेश कुमार सिंह, निवासी- बथुआ रीवां रोड, मीरजापुर आई0डी0 नम्बर – AM3049984/20122022 मो0 न0-916197589, तौफीक आलम पुत्र हाजी कबीर आलम निवासी- कंतित शरीफ विन्ध्याचल रोड, मीरजापुर आई0डी0 नम्बर-AM3049623/20122022 मो0न0-8299401959, शिवांशु सिंह पुत्र राजेन्द्र कुमार सिंह, निवासी- सिंह टिम्बर आलियाघाट, घंटाघर मीरजापुर आई0डी0 नम्बर-
AM1988673/15092021मो0न0-9838822889 है जिनसे सम्पर्क कर आन लाईन पोर्टल से भवन मानचित्र को आन लाईन आवेदन कराया जा सकता है।