मण्डलायुक्त ने विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था, राजस्व/खनिज विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमो की समीक्षा कर ली जानकारी
बाल अधिकार एवं यूनीसेफ के द्वारा चलाए गए कार्यक्रमो के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक कर की गई समीक्षा
जल जीवन मिशन एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय सोनभद्र के खराब प्रगति पर कार्य में सुधार लाने का दिया निर्देश
मुकदमों की पैरवी/निस्तारण न होने पर अभियोजन अधिकारियों पर व्यक्त की नाराजगी
दिनांक 23 दिसंबर 2024- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 ने आज आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डल के तीनो जनपदों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सी0एम0 डैश बोर्ड अनुश्रवण प्रस्तिका में प्राप्त रैकिंग के अनुसार शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, कानून/ट्रैफिक व्यवस्था, राजस्व एवं खनिज विभाग सहित बाल अधिकार एवं यूनीसेफ के द्वारा किए गए कार्यो के प्रगति की बिन्दुवार समीक्षा की। बैठक उप पुलिस महानिरीक्षक आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र बी0एन0 सिंह, भदोही विशाल कुमार, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनंदन, सोनभद्र अशोक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र जागृति अवस्थी, भदोही शिवाकांत द्विवेदी, अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ
विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र उपस्थित रहें। बैठक में बेसिक शिक्षा विभाग के एम0डी0डी0एम की गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थित व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा स्कूलो का निरीक्षण की समीक्षा के दौरान तीनो जनपदों बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अपने तैनाती क्षेत्र के मुख्यालय रात्रि निवास सुनिश्चित करें, निरीक्षण के दौरान न पाए जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने एम0डी0एम की गुणवत्ता में सुधार लाने के निर्देश देते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी सोनभद्र के मानक के अनुसार स्कूलो का निरीक्षण न किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानक के अनुसार स्कूलों का निरीक्षण कराते हुए शिक्षको व छात्रो की उपस्थिति शत प्रतिशत सुनिश्चित कराएं। जल जीवन मिशन सोनभद्र एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय सोनभद्र के खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रगति लाने का निर्देश दिया तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी सोनभद्र को कार्यो को गम्भीरता से लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाते हुए मुख्यमंत्री डैशबोर्ड अच्छी लाने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लक्ष्य को पूर्ण करते हुए प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। नहरो की सिल्ट सफाई में जनपद भदोही के खराब प्रगति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
कानून व्यवस्था की समीक्षा में वादो के निस्तारण व एवं न्यायालयों में सहित ढंग से पैरवी न किए जाने तथा वादो निस्तारण की प्रगति कम होने पर अभियोजन विभाग के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शासकीय अधिवक्ताओं को भी निर्देशित करते हुए कहा कि व न्यायालयों में पैरवी कर मुकदमों का निस्तारण कराते हुए दोषी को सजा दिलवाने की कार्यवाही करें। बैठक में गुण्डा नियंत्रण, महिला अपराध एवं कार्यवाही, एस0सी0एस0टी0 वाद निस्तारण, पंजीकृत शिकायतो के सापेक्ष निस्तारण, गैंगेस्टर एवं लम्बित विचेचनाओं एवं नगर में ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा की गई। राजस्व वसूली की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष में मात्र तीन माह शेष रह गए है अतएव सभी एम्बन्धित विभाग कार्य योजना बनाकर वसूली में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। तीनो जनपदों के अपर जिलाधिकारी को विभिन्न वादो के निस्तारण, तीन वर्ष एवं पांच वर्ष से अधिक वादो के निस्तारण के निर्देश दिया। खनिज एवं अवैध ढंग कर रहे परिवहन वाहनो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने भी निर्देश दिया गया।
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ऊपर से विद्युत तारों को हटाए जाने की जानकारी पर बताया गया कि जनपद मीरजापुर में 34, भदोही में 05 एवं सोनभद्र 90 विद्यालयों के ऊपर से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विद्युत विभाग को जमा किए धनराशि के सापेक्ष तारो को हटाया गया। शासन द्वारा चलाए जा रहे सीमा स्तम्भ के अन्तर्गत आवंटित लक्ष्य जनपद मीरजापुर में 7024 के सापेक्ष 986, सोनभद्र में 2138 के सापेक्ष 1100 व भदोही में 4429 के सापेक्ष शत प्रतिशत सीमा स्तम्भों की ढलाई का कार्य पूर्ण किया गया, तीनो जनपदों मे अधिष्ठापन का कार्य प्रगति पर हैं। माॅडल शाप अन्तर्गत 2024-25 में प्रत्येक जनपद को आवंटित लक्ष्य 75 के सापेक्ष लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति जनपदों में धीमी प्रगति पर मण्डलायुक्त ने आवंटित लक्ष्य की पूर्ति करने हेतु कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया। जीरो पार्वटी अन्तर्गत लक्षित परिवार के सापेक्ष प्रगति क्रमशः मीरजापुर में 19116 के सापेक्ष 3740, भदोही में 13650 के सापेक्ष 2813 व सोनभद्र 15525 के सापेक्ष 4836 बताया गया। मण्डलायुक्त द्वारा अन्य जनपदों में भी प्रगति लाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ ही आयुष्मान भारत के अन्तर्गत बनाए गए गोल्डन कार्ड की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि मीरजापुर में लक्ष्य के सापेक्ष 66.77 प्रतिशत, भदोही में 71.59 प्रतिशत तथा जनपद सोनभद्र में 59.67 प्रतिशत गोल्डन कार्ड बनाए गए, जिस पर मण्डलायुक्त ने प्रगति बढ़ाए जाने का निर्देश अपर निदेशक स्वास्थ्य को दिया। बैठक में पूर्वांचल विकास निधि एवं जेम पोर्टल क्रियान्वयन के सम्बनध में भी जानकारी ली गई। जेम पोर्टल क्रियान्वयन हेतु मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि जेम पोर्टल के शासनादेश को भलीभाति अध्यन कर ले तथा उसका सही तरीके क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा में प्राप्त श्रेणी के अनुसार समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनपद के तीनों जनपदों 15 मदो/योजनाओं में ए प्लस श्रेणी प्राप्त किए हैं जिस मण्डलायुक्त ने बी0, सी0 व डी0 प्राप्त योजनाओं में कार्य योजना बनाकर प्रगति लाते हुए अगले माह श्रेणी बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार जनपद मीरजापुर व भदोही को राइट आफ वे योजना में ए प्लस, फसल अवशेष प्रबंधन में मीरजापुर व सोनभद्र को ए प्लस, सम्पती नामातरण में मीरजापुर को ए प्लस, लक्ष्य के सापेक्ष प्रवर्तन कार्यवाही में जनपद मीरजापुर व सोनभद्र ए प्लस, ई खसरा खरीफ, जायद रबी में जनपद मीरजापुर व भदोही को ए प्लस, स्वीकृति आपदा प्रबंधन में मीरजापुर व सोनभद्र को ए प्लस, जाति प्रमाण पत्र, भू आवास पट्टा आवंटन, भूलेख, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष तथा भूत पूर्व सैनिक हेतु परिचय हेतु आवश्यक सेवाएं में जनपद सानेभद्र को ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ हैं। धारा-89, धारा-98, निर्विवाद उत्तराधिकार, सालवेंसी सर्टिफिकेट एवं लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति में जनपद मीरजापुर को ए प्लस तथा सालवेंसी सर्टिफिकेट में जनपद भदोही को ए प्लस प्राप्त हुआ हैं। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी मीरजापुर अरविन्द मिश्रा, संयुक्त निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, संयुक्त आयुक्त उद्योग विरेन्द्र कुमार, उन निदेशक अर्थ एवं सख्याधिकारी, अपर निदेशक स्वास्थ्य सहित सभी विभागो के से सम्बन्धित मण्डलीय व जनपदी अधिकारी उपस्थित रहें।