मिर्जापुर पुलिस- आदर्श आचार संहिता का हो रहा कड़ाई से अनुपालन
आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी* के निर्देशानुसार मिर्जापुर पुलिस द्वारा एक सप्ताह में सार्वजानिक स्थानों पर दिवाल पेंटिंग-1221,पोस्टर -9082, बैनर-5596 ,अन्य-1900 कुल 17799 व 2929 वस्तुए नष्ट की गयी
प्राइवेट स्थान पर दिवाल पेंटिंग-521,पोस्टर-2350,बैनर-1997,अन्य-754 कुल 5622 व 1630 वस्तुए नष्ट चुनाव प्रचार-प्रसार के बैनर, पोस्टर,दिवाल पेंटिंग, अन्य हटवाने की कार्यवाही की गयी व एक मुकदमा पंजीकृत किया गया।❗
अपने से पोस्टर बैनर नहीं हटाने से कायम किया गया मुकदमा -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5