वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 13 10
वर्तमान परिस्थिति में हालात अत्यंत विषाक्त हो चुके हैं। करोना काल के दौरान मानवीय संवेदना मिलकर व्यक्त करने पर लगा नैसर्गिक प्रतिबंध हर किसी को सिसकने पर मजबूर कर दिया है। महामारी के दौर को जीवन काल में शायद ही साक्षात्कार का मौका मिला हो लेकिन वर्तमान परिस्थिति में मानवता भी तार-तार हो चली है।अपनों के गुजर जाने के गम को भी बंद कमरे में ही सिसकियों के सहारे दर्द बयां करने का सिलसिला चल पड़ा है। घर में रहकर भी एक दूसरे से गले लग कर रोने का नसीब नहीं हो पा रहा चारों तरफ से असामाजिक परिस्थितियां व्याप्त हो गई है। लोगों को डर है, चिंता है कि वक्त पर दवा ना मिले चिंता समय पर एंबुलेंस की सुविधा ना मिलने का,डॉक्टर से दवा की सुविधा ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा ना मिलने का डर लोगों को वक्त के पहले बीमार कर दे रहा है और अकाल मौत के गाल में लोग समाते जा रहे हैं। मरघट पर भारी भीड़ जबकि शव यात्रा में लोग नदारद है जो अत्यंत दुखद स्थिति बयां करती है। 21वीं सदी के दौर में वायरस की चपेट में आकर इंसानियत खतरे में आ सकता है यह भी एक अत्यंत आश्चर्य की घटना हो रही जो हम सब देख रहे हैं। हम यह भी देख रहे हैं कि किस तरीके से आपात स्थिति को लोग अवसर में भी तब्दील कर रहे हैं।तमाम बुद्धिजीवियों तमाम वैज्ञानिक डॉक्टर सारे संसाधन रहने के बावजूद सूचना क्रांति का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और उपलब्धता के बावजूद लोग वायरस की चपेट में आ रहे ।जिसका दुष्परिणाम हर व्यक्ति भोग रहा है ।सरकारी आंकड़ों में मौत का आंकड़ा चाहे जो लेकिन जिले से मोहल्ले से वार्डो से जो सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं उससे हर कोई अचंभित चिंतित और असहज महसूस कर रहा है।
फिलहाल मानवीय सभ्यता और ज्ञान के आधार पर डॉक्टर और सरकार के निर्देशों को माना जाए तो इस विनाशकारी महामारी से बचने का सर्वश्रेष्ठ उपाय मौजूदा काल में लोगों से हर हाल में 2 गज की दूरी बनाकर ही जिंदा रहा जा सकता है ।मास्क का प्रयोग और हाथों से नाक आंख कान मुंह में डालने के पहले हाथ को साबुन से अच्छी तरीके से धोने की सलाह दी जा रही है। आप ऐसी जगह पर है जहां पानी और साबुन की उपलब्धता नहीं तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना ना भूले जैसे वाक्य निरंतर प्रचारित और प्रसारित किए जा रहे।
अपनों को खोने का दर्द तो सदियों से रहा पर मिल के रोने पर प्रतिबंध देख सहम उठा मानवता-मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5