समाचारअपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान -MIRZAPUR

अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान -MIRZAPUR

9453821310-
शालिनी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में *थाना कोतवाली शहर में 03 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार,थाना को0 देहात में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

*1-* *थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 03 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर के मार्गदर्शन में उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव प्रभारी चौकी अस्पताल थाना कोतवाली शहर मय हमराह गश्त /चेकिग में मामुर थे की जरीये मुखबीर की सुचना पर थानें में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या- 306/18 धारा 147/363/366/120बी/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट के वाछिंत *अभियुक्त 1-मुस्तकीम खां पुत्र शहजादे खां नि0 तरकापुर पोखरी थाना को0शहर मीरजापुर 2-मो0 नूर अली पुत्र नसीम अंसारी नि0 तरकापुर नई बस्ती 3-सादाब खान पुत्र स्व0 अकरम खान नि0 तरकापुर थाना को0शहर मीरजापुर* को गिरधर चौराहा के पास से दिनाँक-29-09-2018 को समय 22.40 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1-उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद यादव प्रभारी चौकी अस्पताल थाना को0 शहर मीरजापुर।
2-आरक्षी प्रदीप यादव थाना को0 शहर मीरजापुर।
3-आरक्षी सुनील चौहान थाना को0 शहर मीरजापुर।
4-आरक्षी रामसेवक थाना को0 शहर मीरजापुर

*2-* *थाना कोतवाली देहात में 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-30-09-2018 को समय 09.20 बजे अरक्षी रविशंकर यादव थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि चेकिंग के दौरान नकरहा तिराहा के पास से *अभियुक्त गुड्डु उर्फ बनारसी सोनकर पुत्र स्व0 बिहारी सोनकर निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली देहात जनपद मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व दुबे राम सोनकर पुत्र स्व0 शम्भु सोनकर निवासी हनुमान पड़रा थाना कोतवाली शहर जनपद मीरजापुर को 05 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ कुल 10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ* गिरफ्तार किया गया। उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-305/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी व मु0अ0सं0-306/18 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
* *उक्त के अतिरिक्त जनपद में कानून-व्यवस्था व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये गये अभियान में कुल 20 लोगों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालान किया गया, जिनका थानावार विवरण निम्नवत् हैः-*

*थाना जिगना में 08 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- शिवशंकर पुत्र स्व0 काल यादव निवासी गौरा खाले का डेरा थाना जिगना मीरजापुर।
2-अभय कुमार पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी गौरा खाले का डेरा थाना जिगना मीरजापुर।
3-दीपराज पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी गौरा खाले का डेरा थाना जिगना मीरजापुर।
4-राममणी पुत्र रामाशंकर निवासी गौरा खाले का डेरा थाना जिगना मीरजापुर।
5-राजकुमार पुत्र शिवशंकर निवासी गौरा खाले का डेरा थाना जिगना मीरजापुर।
6-अवधेश पुत्र सभाजीत निवासी गौरा थाना जिगना मीरजापुर।
7-भागवत पुत्र रामप्यारे निवासी गौरा थाना जिगना मीरजापुर।
8-बालचन्द पुत्र सहदेव निवासी गौरा थाना जिगना मीरजापुर।

*कोतवाली देहात में 06 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- भोलानाथ सोनकर पुत्र कल्लु सोनकर निवासी राजापुर थाना को0देहात मीरजापुर।
2- मानिकचन्द पुत्र कल्लु सोनकर निवासी राजापुर थाना को0देहात मीरजापुर
3-शिवकुमार पुत्र कल्लु सोनकर निवासी राजापुर थाना को0देहात मीरजापुर
4-कैलाश पुत्र मन्शालाल निवासी समोगरा थाना को0 देहात मीरजापुर।
5-शंकर पुत्र जंगली निवासी समोगरा थाना को0 देहात मीरजापुर।
6-रवीन्दर कुमार पुत्र सेवालाल निवासी समोगरा थाना को0 देहात मीरजापुर।

*कोतवाली शहर में 04 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-शरद दूबे पुत्र श्री मनमोहन दुबे निवासी बिहारी थाना को0देहात मीरजापुर।
2-सुधीर कुमार पुत्र लल्लू प्रसाद यादव निवासी चिल्ह थाना चिल्ह मीरजापुर।
3-रामू यादव पुत्र ईश्वरी प्रसाद यादव निवासी गोंसाई तालाब थाना को0शहर मीरजापुर।
4-सन्तोष कुमार यादव पुत्र रामखेलावन यादव निवासी गोसाई तालाब थाना को0शहर मीरजापुर।

*थाना चील्ह में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- बाल गोविन्द पुत्र बद्री चन्द निवासी नरऊर खमरियां थाना गोपीगंज जनपद भदोही।

*कोतवाली कटरा में 01 व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- बाबु अली पुत्र कोल्हण उर्फ मुख्तार निवासी खमरियां थाना औराई जनपद भदोही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं