समाचारअपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग-मीरजापुर

अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग-मीरजापुर

ओवरलोड बोल्डर लदा 01 ट्रक सीज, थाना पड़री द्वारा की गयी कार्यवाही*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में दि0-14/08/2017 को जनपद मीरजापुर में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी, अवैध खनन आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी।
उक्त क्रम में अवैध खनन वाले अपराधियों के विरूद्ध होने वाली कार्यवाही के क्रम में धनन्जय पाण्डेय वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना पड़री द्वारा मोहनपुर पहाड़ी से 01 ट्रक ओवरलोड बोल्डर लदा पकड़ा गया। ट्रक पर वाहन संख्या MP 17 HH 3350 अंकित है। उक्त पकड़े गये ट्रक के सम्बन्ध में खनिज विभाग व आर0टी0ओ0 को भी अवगत कराया गया व जाँचोपरान्त उक्त ट्रक को ओवरलोड पाये जाने पर सीज किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं