समाचारअपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान-MIRZAPUR

अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान-MIRZAPUR

जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के दौरान थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार,थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 वारन्टी गिरफ्तार तथा जनपद में कानून/ शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कुल 37 व्यक्तियों का शान्ति भंग में किया गया चालान। जिसका थानावार विवरण निम्नवत है-*

*1-* *थाना जमालपुर पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 01 वाछिंत अभियुक्त गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 रामेश्वर यादव थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर मय हमराह उ0नि0 इन्द्रभुषण मिश्रा द्वारा थानें में पंजीकृत मु0अ0स0-04/19 धारा 304,308,147,148,149,323,504 भा0द0वि0 के वाछिंत अभियुक्त शिवमंदिर पुत्र चैतू निवासी घरवां थाना जमालपुर जनपद मीरजापुर को आज दिनांक 07-02-2019 को समय 10.00 बजे उनके घर घरवां से जरिये मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा।

*2-* *थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 वारन्टी गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्रीकान्त राय थाना पड़री जनपद मीरजापुर मयहमराह का0 धनेश यादव, का0 सीताराम यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि जरिये मुखबिर प्राप्त सूचना के आधार पर *वारन्टी नागेश दुबे पुत्र लालजी दुबे निवासी भिलगु थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया उक्त वारण्टी को विरुद्ध मा0 अपर सत्र न्यायधीस मीरजापुर द्वारा वारण्ट जारी किया गया था।

*3-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 37 व्यक्तियों का धारा 151 दं0प्र0सं0 में किया गया चालान। जिनका थानावार विवरण निम्नवत हैः-*

*थाना को0 शहर पुलिस द्वारा 01व्यक्ति का धारा 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- सुनील पुत्र सतीश निवासी तरकापुर थाना को0शहर मीरजापुर।

*थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1- मनोज पुत्र पन्नालाल निवासी कामापुर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
2- लालती पत्नी पन्नालाल निवासी कामापुर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।

*थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-विनोद पुत्र स्व0 मिश्रीलाल निवासी लखमापुर थाना को0देहात मीरजापुर।
2-रामचन्दर पुत्र स्व0 मगरु निवासी पहाड़ी थाना को0देहात मीरजापुर।

*थाना चील्ह पुलिस द्वारा 06 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-राहुल पुत्र कैलाश निवासी महानंदपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
2-मनोज पुत्र बालगोविन्द निवासी महानंदपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
3-दिनेश पुत्र बालगोविन्द निवासी महानंदपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
4-मुकेश पुत्र बालगोविन्द निवासी महानंदपुर थाना चील्ह मीरजापुर।
5-सुरेश पुत्र लालचन्द निवासी पुरजागीर थाना चील्ह मीरजापुर।
6-नन्हकु पुत्र लालचन्द निवासी पुरजागीर थाना चील्ह मीरजापुर।

*थाना पड़री पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-अवनीश पुत्र रामजी निवासी पिपरवां थाना पड़री मीरजापुर।
2-निर्मल पुत्र रामजी निवासी पिपरवां थाना पड़री मीरजापुर।
3-बालगोविन्द पुत्र डोलई निवासी पिपरवां थाना पड़री मीरजापुर।
4-शिवधारी पुत्र श्यमलाल निवासी पिपरवां थाना पड़री मीरजापुर।
5-गिरधारी पुत्र श्यमलाल निवासी पिपरवां थाना पड़री मीरजापुर।

*थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
वीरु सोनकर पुत्र मोहन निवासी सरैया सिकन्दरपुर थाना चुनार मीरजापुर।

*थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 08 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-विजयी पुत्र रामधीन निवासी हिनैती थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2-अश्वनी पुत्र विजयी निवासी हिनैती थाना चकिया जनपद चन्दौली।
3-दिनेश पुत्र जगदीश निवासी शिवपुर थाना जमालपुर मीरजापुर।
4-रविप्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी लहरा साहबगंज थाना चकिया जनपद चन्दौली।
5-सुनील पुत्र श्रीराम निवासी बरौजी थाना चकिया जनपद चन्दौली।
6-कृष्णकान्त पुत्र सहदेव निवासी सोनई थाना अदलहाट मीरजापुर।
7-बृजेन्द्र पुत्र शोभनाथ निवासी सोनई थाना अदलहाट मीरजापुर।
8-विनोद पुत्र हिलाल निवासी बरजीमन थाना अदलहाट मीरजापुर।
*थाना जमालपुर पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
सुनील पुत्र गुलाब निवासी गुलौरी थाना जमालपुर मीरजापुर।

*थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 07 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-सुनीता पत्नी राजेन्द्र निवासी जसवां थाना अहरौरा मीरजापुर।
2-चिरौजी पत्नी किशुन निवासी नकहरा थाना चुनार मीरजापुर।
3-अंगद पुत्र शिवप्रसाद निवासी मानीपुर थाना अहरौरा मीरजापुर।
4-सरोजा देवी पत्नी महेन्द्र निवासी जसवां थाना अहरौरा मीरजापुर।
5-श्रवण पुत्र रुपचन्द निवासी नईबस्ती थाना अहरौरा मीरजापुर।
6-महेन्द्र पुत्र हरिशचन्द्र निवासी नईबस्ती थाना अहरौरा मीरजापुर।
7-रामसिंह पुत्र बुद्धू निवासी नईबस्ती थाना अहरौरा मीरजापुर।

*थाना लालगंज पुलिस द्वारा 04 व्यक्तियों का 151 दं0प्र0सं0 में चालानः-*
1-दिनदयाल पुत्र रामबली निवासी चर्की खुर्द थाना लालगंज मीरजापुर।
2-रामनरायण पुत्र साहबलाल निवासी चर्की खुर्द थाना लालगंज मीरजापुर।
3-अभयराज पुत्र मटरु निवासी पतारकलां थाना लालगंज मीरजापुर।
4-अनिल पुत्र चिन्तामणी निवासी पतारकलां थाना लालगंज मीरजापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं