समाचारअपर आयुक्त की अध्यक्षता में 20 जून को होगा त्रैमासिक और छः...

अपर आयुक्त की अध्यक्षता में 20 जून को होगा त्रैमासिक और छः माही बम्पर ड्रा

मीरजापुर 15 जून 2023- सं0 उप निदेशक (प्रशा0/विप0) ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि मण्डी परिषद द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के अन्तर्गत सम्भाग स्तर पर किसानों को दिये जाने वाले उपहार के

ड्रा हेतु मण्डलायुक्त, विन्ध्याचल मण्डल डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0 द्वारा अपर आयुक्त (प्रशासन) की अध्यक्षता में ड्रा निकालने का निर्देश दिया गया है। यह ड्रा त्रैमासिक और छः माही बम्पर ड्रा होगा। जिन किसान भाइयों द्वारा अपने उत्पाद का सम्बन्धित मण्डी समिति में बिक्री की गयी हो

और 6-आर प्राप्त किये गये हों वे सभी किसान भाई इस योजना से आच्छादित है और ड्रा में शामिल हो सकते हैं। मीरजापुर सम्भाग के अन्तर्गत आने वाली 05 मण्डियां यथा- मीरजापुर, अहरौरा, राबर्ट्सगंज, दुद्धी एवं गोपीगंज के क्षेत्रान्तर्गत आने वाले किसान भाइयों से अपील है कि दिनांकः 20.06.2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे मण्डलायुक्त सभागार,

आयुक्त कार्यालय में अपर आयुक्त (प्रशासन) विन्ध्याचल मण्डल मिर्जापुर की अध्यक्षता में निकाले जाने वाले ड्रा में कोविड के नियमों का पालन करते हुए उपस्थित होने का कष्ट करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं