अपर जिलाधिकारी द्वारा आवेरलोड ट्रको पर की गई कार्रवाई, 04 ट्रक सीज

72



मीरजापुर, 02 जुलाई 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल तहसील मड़िहान से सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद जनपद मुख्यालय लौटते समय रास्ते में आ रहे ओवरलोड ट्रको का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 04 ट्रको को ओवरलोड पाये जाने पर सीज करने की कार्यवाही की गयी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आवेरलोडिंग के विरूद्ध यह अभियान अनवरत चलेगा। ओवरलोड करने वाले खन्न मालिको के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।