

मीरजापुर 03 जून 2022- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने 03ः45 बजे कार्यालय अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कछवा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी नवनीत कुमार उपस्थित, सत्यानन्द दूबे नियमित कर्मचारी तथा संविदा कर्मचारी अभलय, संतोष, चैरासी, आउट सोर्सिंग कर्मचारी कृष्ण कुमार एवं सफाई कर्मचारी भीम, नितिन, अरून प्रथम, अवधेश, अर्जुन, सुरेन्द्र अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित कर्मचारियो का एक दिन वेतन/मानेदय रोकते हुये अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत कछवा को निर्देशित किया गया कि अनुपस्थित कर्मचारियो का 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्राप्त कर पत्रावली प्रस्तुत करें। अपर जिलाधिकारी ने पटल निरीक्षण के दौरान कुछ पटलो पर फाइले बेतरतीब ढंग से पायी गयी सहायको निर्देशित किया गया कि पुरानी फाइलो को बस्ते से बांधकर वर्षवार अंकन करते हुये सुव्यवस्थित ढंग से रखना सुनिश्चित करें। कार्यालय में साफ सफाइ्र व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी।
			












