
मीरजापुर 25 नवम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर आज दिनांक 25.11.2023 को अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), शिव प्रताप शुक्ल, उपजिलाधिकारी चुनार चंद्रभानु सिंह एवं खनिज विभाग मीरजापुर द्वारा तहसील चुनार अन्तर्गत स्थापित ईट भट्ठों का औचक निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), द्वारा शासनादेश दिनांक 18.11.2023 में उल्लिखित विनियमन शुल्क को
upmines.upsdc.gov.in पोर्टल पर आनलाईन आवेदन करते हुए दिनांक 30.11.2023 तक अनिवार्य रूप से जमा किये जाने के निर्देश ईट भट्ठा स्वामियों को दिये गये। यह भी निर्देशित किया गया कि शासनादेश दिनांक
18.11.2023 से पूर्व जिन भट्ठा मालिकों द्वारा विनियमन शुल्क की धनराशि जमा की गयी है ऐसे भट्ठा स्वामी विनियमन शुल्क में 20 प्रतिशत वृद्धि की धनराशि को भी दिनांक 30.11.2023 से पूर्व जमा कर दे। दिनांक
30.11.2023 के पश्चात् नियमानुसार ब्याज सहित विनियमन शुल्क जमा करना होगा। जिन भट्ठा मालिकों द्वारा नियत तिथि दिनांक 30.11.2023 तक ईट भट्ठा की श्रेणी के अनुसार विनियमन शुल्क की धनराशि जमा नही की जाती है तो उनके द्वारा तैयार की गयी ईटों के ध्वस्तीकरण करते हुए ऐसे
ईट भट्ठा मालिकों पर विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। ईट भट्ठा स्वामियों द्वारा विभागीय पोर्टल upmines.upsdc.gov.in पर आनलाईन आवेदन करने अथवा विनियमन शुल्क जमा करने में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो ज्येष्ठ खान अधिकारी, मीरजापुर के मोबाईल नं0 8887534846, मो0 खालिद, खनिज मोहर्रिर
मोबाईल नं0 9648771000 एवं राजेश कुमार, खान पर्यवेक्षक के मोबाईल नम्बर 9984072933 पर अथवा खनिज कार्यालय, मीरजापुर में सम्पर्क किया जा सकता है।