मीरजापुर 16 नवम्बर 2022- अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत स्थित खाद्य विभाग के निम्नलिखित धान कय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। खाद्य विभाग, विपणन शाखा केन्द्र भटेवरा गैपुरा- निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी श्रीमती शालिनी शर्मा उपस्थित मिली। क्रय केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गयी है। निरीक्षण के समय तक केन्द्र पर कुल 05 कृषकों से 141.2 कु0 धान खरीद की गयी थी। क्रय केन्द्र पर कृषकों से फीडबैक प्राप्त किया गया, उनके द्वारा क्रय से संबंधित कोई शिकायत नहीं की गयी। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि क्रय किये गये कृषकों का भुगतान दिनांक 17.11.2022 तक कराना सुनिश्चित करें। खाद्य विभाग, विपणन शाखा केन्द्र मुजेहरा कोन- निरीक्षण के समय केन्द्र प्रभारी नसरीन उपस्थित मिली। क्रय केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गयी है। निरीक्षण के समय तक केन्द्र पर कुल 07 कृषकों से 214 कु0 धान खरीद की गयी थी, परन्तु भुगतान किसी भी कृषक का नहीं हुआ है। केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि क्रय किये गये कृषकों का भुगतान दिनांक 17.11.2022 तक कराना सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी ने धान क्रय केन्द्रो का किया निरीक्षण
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5