समाचारअपर पुलिस अधीक्षक नगर की पत्नी "नीलम वर्मा" द्वारा हाफ मैराथन को...

अपर पुलिस अधीक्षक नगर की पत्नी “नीलम वर्मा” द्वारा हाफ मैराथन को दिखाया गया हरी झंडी



*स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के क्रम मे पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में पुलिस लाइन मीरजापुर के परेड ग्राउड पर 04 किमी0 मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन*
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है जिसके सन्दर्भ में आज दिनांक-16.08.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” के निर्देशन में पुलिस लाइन मीरजापुर के परेड ग्राउड से प्रारम्भ होकर भरूहना चौराहा से होते हुए पुनः पुलिस लाइन मीरजापुर तक 04 किमी0 मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का तिरंगा झण्डा के साथ आयोजन किया गया जिसमें महिला पुलिस कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक नगर की पत्नी “नीलम वर्मा” द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन की पत्नी “पल्लवी चौधरी” व अपर पुलिस अधीक्षक यातायात की पत्नी एवं अन्य उच्चाधिकारीगण के परिवारीजन के साथ साथ प्रभारी महिला सम्मान प्रकोष्ठ महिला थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण भी मौजूद रहे । प्रतियोगिता में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम पाँच प्रतिभागियों क्रमशः म0का0 संगीता महिला थाना 1ST स्थान, म0का0 नेहा यादव थाना जमालपुर 2ND स्थान, म0कां0 धनावती महिला थाना 3RD स्थान, म0का0 प्रियांसी थाना को0शहर 4TH स्थान व म0कां0 कृष्णा मिश्रा थाना जिगना 5TH स्थान तथा दो प्रतिभागियों क्रमशः म0कां0 पुजा सिंह थाना हलिया तथा म0कां0 रूपा वर्मा थाना विन्ध्याचल को विशिष्ट पुरस्कार से पुरस्कृत कर सम्मानित करते हुए सभी प्रतिभागियों को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए उतकृष्ट प्रदर्शन करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा शुभकामनायें दी गयी ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी नगर, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षणाधीन व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रह कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं