समाचारअपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ...

अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र मे किया गया रूट मार्च

VIRENDRA GUPTA – आगामी होली पर्व पर जनपद मे शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मीरजापुर पुलिस द्वारा किया गया रुट मार्च*
आज दिनांक 07.03.2020 को सांय अपर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा भारी पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र में आगामी होली पर्व पर शान्ति व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रूट मार्च किया गया, आगामी होली के पर्व को देखते हुए असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी के साथ रूट मार्च किया गया जिसका आरम्भ पुलिस लाईन से होकर शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ जो तरकापुर,संकटमोचन,वासलीगंज,घणटाघर,त्रिमोहानी, टेढ़ी नीम,गुरहट्टी,गिरधर चौराहा,डंकीनगंज,भटवा की पोखरी, तहसील चौराहा होते हुए पुलिस लाईन पर समाप्त हुआ, इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग करते हुए तथा स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की गयी । उक्त रूट मार्च के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर,पीएसी,थाना को0 कटरा,थाना को0शहर,पुलिस लाईन,का पुलिस बल के साथ ही महिला पुलिस के कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसी क्रम मे जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों मे क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारी के नेतृत्व मे भारी पुलिस बल के साथ रुट मार्च किया गया इस दौरान लोगो से संवाद स्थापित कर अराजक तत्वों के बारे मे तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया, अफवाहो पर ध्यान न देकर,पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण मे मनाये जाने का संदेश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं