समाचारअपर पुलिस महानिदेशक ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

अपर पुलिस महानिदेशक ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

*महाकुंभ में यात्रियों की सुविधा,सुरक्षा पर विशेष ध्यान*

*मिर्जापुर*- रेलवे के प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी और डीआईजी (रेलवे) राहुल राज ने रविवार को दोपहर में मिर्जापुर और विंध्याचल रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अपर पुलिस महानिदेशक ने जीआरपी के थाना प्रभारी को महाकुंभ मेले के विभिन्न स्नान पर्व पर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर खास


ध्यान देने का निर्देश दिए। कहा कि यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसके बाद वे मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर प्रयागराज रवाना हो गए। महाकुंभ मेले का पहला स्नान पर्व 14 जनवरी को है। पहले स्नान पर्व के पूर्व यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे पुलिस खास चौकन्ना हो गई है। प्रयागराज जोन के रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक प्रकाश डी और डीआईजी (रेलवे) राहुल राज रविवार को अचानक प्रयागराज से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए आए। यहां एसपी अभिनन्दन ने एडीजी(रेलवे) की आगवानी की। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन के तीनों प्लेटफार्म एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों की भीड़ के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी। कहा कि प्रयागराज से आने वाली मेला स्पेशल ट्रेनों को एक नम्बर प्लेटफार्म पर लिया जाए इससे यात्रियों को बाहर जाने में विशेष सुविधा रहेगी और रेलवे ट्रैक पार करने का भी जोखिम नहीं रहेगा। इसके बाद विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। यहां भी प्रयागराज से आने वाली सभी मेला स्पेशल ट्रेनों और अन्य ट्रेनों को स्नान पर्व के दिन प्लेटफार्म नम्बर एक पर रोकने का निर्देश दिए। कहा कि इससे यात्री ट्रेन की बोगी से उतरने के बाद सीधे मां

विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर की तरफ रवाना हो जाएंगे। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार, जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक रामदवर यादव और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं