मिर्जापुर
अपर प्राइमरी स्कूल देवरी आमघाट में बच्चों के पढ़ने के लिए बनाए जा रहे भवन में मानक के साथ जबरदस्त छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है ।स्थानीय ग्रामीणों की माने तो इस विद्यालय में सरकार के द्वारा निर्धारित मानक को दरकिनार करते हुए मनमाने तरीके से सस्ते और निम्न गुणवत्ता के सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों ने मांग किया है कि निर्माणाधीन इस विद्यालय को समय रहते यदि इसकी गुणवत्ता पर ध्यान दे दिया जाए तो बच्चों की जिंदगी को खतरे में डालने से बचाया जा सकता है ।साथ ही साथ एक बड़े घोटाले को होने से रोका जा सकता है ।मानक के विरुद्ध गुणवत्ता से समझौता करके निर्माणाधीन भवन को रोककर जांच कराए जाने की मांग निरंतर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किया जाता रहा है ,लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा इस विद्यालय पर विशेष छूट क्यों दी जा रही है इस सवाल का भी जवाब स्थानीय नागरिक जानना चाहते हैं ।गिट्टी के इस्तेमाल बालू के इस्तेमाल सीमेंट के इस्तेमाल के अलावा सरिया के भी गुणवत्ता पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है ।बताया गया है कि कुछ दिन पूर्व घटिया निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए हिलते हुए कमजोर पिलर को गिरवा तो दिया गया लेकिन उसके बावजूद भी घटिया निर्माण को रोकने के बजाय निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन सामग्रियों के प्रयोग से कराया जा रहा है।
विद्यालय का निर्माण करा रहे दो लोग प्रधानाचार्य के नजदीकी रिश्तेदारों ने बताया कि बाउंड्री वाल ना होने की वजह से स्थानीय कुछ अराजक तत्वों के द्वारा भवन में गंदगी फैलाते हुए तोड़फोड़ किए जाने से निर्माण करा रहे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।आए दिन स्कूलों में लगे नल की टोटी को भी गायब कर देने की शिकायत निर्माण करा रहे मौके पर मिले दो व्यक्तियों ने आपबीती बताई।
अपर प्राइमरी स्कूल देवरी आमघाट में निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता पर लग रहा है प्रश्न चिन्ह
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5