अप्सरा सिनेमा के पास पेड़ धसने से विद्युत आपूर्ति बाधित

43

मिर्जापुर नारघाट अप्सरा सिनेमा के पास पेड़ धसने से विद्युत व्यवस्था पूरी तरीके से बाधित हो गई है ।बताया गया है कि बीती रात 8:00 बजे से ही पेड़ टूट कर तार पर गिर गया जिससे आसपास के इलाके में भारी नुकसान होने से बच गया ।लेकिन विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के लिए नगर पालिका एवं विद्युत विभाग के कर्मचारी लग गए हैं क्योंकि आसपास बस्तियों के कारण विद्युत व्यवस्था सुचारु करने में एड़ी चोटी एक करना पड़ जा रहा है इलाके के अवर अभियंता ने बताया कि शाम 5:00 बजे तक विद्युत व्यवस्था सुचारू कर लेने की पूरी उम्मीद है।
बताते चले कि पिछले 24 घंटे से झमाझम हो रही बरसात के चलते भी मरम्मत करने में बाधा उत्पन्न हो रही है हालांकि उपरोक्त घटना के बाद कई मोहल्ले में विद्युत व्यवस्था बाधित हुई है विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी घटनास्थल पर पूरी ताकत के डटे नजर आते हैं। विद्युत विभाग को पेड़ कटवाने के लिए वन विभाग से परमिशन लेना पड़ा जिसके वजह से यह पूरी प्रक्रिया और भी लंबी होती चली गई अधिशासी अभियंता ने बताया कि विद्युत की कोई कमी नहीं है क्योंकि पेड़ निरंतर धस रहा है जब तक पेड़ का निस्तारण उपयुक्त तरीके से नहीं होगा तब तक लाइन चालू कर देना खतरा हो सकता है लिहाजा काम जारी है आति शीघ्र विद्युत व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी।