समाचारअफरोज अहमद को पैरवी न करने की मिली धमकी ,मिर्जापुर

अफरोज अहमद को पैरवी न करने की मिली धमकी ,मिर्जापुर


मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में अफरोज अहमद पुत्र स्वर्गीय सोहराब अहमद निवासी मांडा खास जिला प्रयागराज अपने अन्य परिजनों के साथ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से अपनी समस्या रखने पहुंचे ।पुलिस अधीक्षक से मिलने के पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान अफरोज अहमद ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र में उनके विपक्षियों ने उनको घेर कर मारा पीटा और गवाही न देने की धमकी दी। इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दिया गया लेकिन थाने स्तर से कार्रवाई ना होने की वजह से आज अफरोज और उनके अन्य परिजन पुलिस कप्तान से मिलने मिर्जापुर मुख्यालय पहुंचे। अफरोज अहमद ने बताया कि 27 नवंबर दोपहर लगभग 2:30 बजे वह अपने घर से हलिया के लिए जा रहे थे कि मांडा हलिया के बीच लालगंज में बसतरा मोड़ के पास रामपुर वाशित जिला मिर्जापुर निवासी विपक्षियों ने धमकाते हुए गवाही न देने की बात कही। घटित घटना के पश्चात अफरोज व उनके परिजन दहशत में है ।अफरोज अहमद ने मांग किया है कि तत्काल विपक्षियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि स्वतंत्र रूप से अफरोज अहमद पुत्र सोहराब अली स्वतंत्र विचरण कर सके। अफरोज अहमद ने बताया कि उसकी भतीजी को प्रताड़ना देकर मारा गया और मारने के बाद नाटकीय रूप से फांसी के फंदे पर लटका दिया गया था। जब इस मामले में अपनी भतीजी को न्याय दिलाने के उद्देश्य से अफरोज ने पैरवी करना शुरू किया तो अफरोज विपक्षियों के निशाने पर आ गए बताते चलें कि अफरोज की भतीजी के साथ उक्त घटना दिनांक 5 सितंबर को घटित हुई थी जिस मामले में पुलिस ने मुकदमा कायम किया हुआ है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं