अबूझ ढंग लगी आग से ग्रहस्थी जल कर राख-MIRZAPUR

48

MANGALA DUBEY-छानबे। । विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के कलनागहरवार गांव मे सोमवार की रात 12बजे संदिग्ध परिस्थितियों मे लगी आग से आग बुझाने मे तीन लोग झुलस गए जिसमे एक जिला अस्पताल भेजा गया है ।बताया जिता है कि कलनागहरवार निवासी हरिश्चन्द्र निषाद के कच्चे मकान मे सोमवार की 12बजे रात अचानक आग लग गई आग विकराल रूप पकडा तो हरिश्चंद 50वर्ष व उनका लड़का संजय 25वर्ष तथा पडोसी मुकेश चौरसिया 19वर्ष आग बुझाने व सामान निकालने मे झुलस गए ।ग्रामीण किसी तरह आग पर काबू पाये ।आग से अनाज व घरेलू सामान सहित लगभग 20हजार का नुकसान होना बताया जाता है ।