समाचार*अबूझ हाल में अधेड़ की मौत

*अबूझ हाल में अधेड़ की मौत

*अबूझ हाल में अधेड़ की मौत*
मड़िहान मीरजापुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के कुसुम्हा गांव में शुक्रवार की देर शाम बकहर नदी के किनारे एक अधेड़ हिरा 65वर्ष कुसुम्हा निवासी का शव मिला है ।परिजनों का आरोप है कि किसी ने उनकी हत्या की है। क्योंकि 2 दिन पूर्व दो व्यक्तियों से विवाद हुआ था। आशंका है कि उन लोगों ने ही इनकी हत्या की है ।मृतक के परिजन बुल्ला ने 100 नंबर पुलिस को सूचना दिया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने रात होने के कारण कल सुबह पोस्ट मार्डम कराने को बोली है।जांच पड़ताल की जा रही है ।यह ब्यक्ति गांव के बाहर गायों को चरानें का काम करता था ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं