अब्दुल सलाम खान पुलिस चौकी फतहा को निलंबित किया गया-MIRZAPUR

108

मिर्जापुर पुलिस – *कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाई*
आरक्षी अब्दुल सलाम खान पुलिस चौकी फतहा थाना कोतवाली शहर को जनता के व्यक्ति से जबरदस्ती दबाव बनाकर पैसा वसूलवाने के आरोप में निलंबित किया गया तथा प्रकरण में उक्त आरक्षी सहित चौकी प्रभारी अरविंद सरोज व अन्य के विरुद्ध जांच सीओ लाइन को आवंटित की गई।

गरीब आदमी ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर कलानिधि नैथानी से की थी शिकायत, मामला सही पाए जाने पर थाना प्रभारी कोतवाली शहर की रिपोर्ट पर हुई करवाई।