मीरजापुर, 11 जून, 2019- जिला मजिस्ट्रेट अनुराग पटेल के आदेश के क्रम में अब किसी भी तरह का धरना-प्रदर्शन/जुलूस/आन्दोलन/सार्वजनिक कार्यक्रम कलेक्ट्रेट परिसर में न होकर स्थानीय सिटी कलब, सिविल लाइन में होगा। जिला मजिस्ट््रेट अनुराग पटेल के एक आदेश के तहत सर्वसाधरण को सूचित करते हुये कहा गया है कि शासनादेश संख्या-259 एमएस (3)/छः-पु-4-2018-01(03)बी/13 गृह(पुलिस) अनुभाग-4 दिनांक 28 जून, 2019 के अनुपालन में धरना-प्रदर्शन/जुलूस/आन्दोलन/सार्वजनिक कार्यक्रमों हेतु जनपद स्तरीय धरना स्थल ’’ सिटी क्लब, सिविन लाइन मीरजापुर’’ चिहिन्हत/निर्धारित किया गया है। उक्त के अतिरिक्त शासनादेश संख्या-11/2018/1215/55-प्र्या-1-2018-89 (रिट)/17-दिनांक 10-07-2018 द्वारा (अस्पताल, शिक्षण संस्थान एवं न्यायालय के चारो ओर के 100 मीटर के क्षेत्र) शान्त क्षेत्र घोषित है। कलेक्ट््रेट परिसर में विभिन्न न्यायालय एवं कार्यालय स्थित हैं, जहां धरना प्रदर्शन एवं ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रय्रोग करने से राजकीय/न्यायिक कार्य प्रभावित होने के साथ मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना एवं ध्वनि नियम 2000 यथा संशोधि मंे निहित प्राविधानों का उल्लघंन हेै, जो कि पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध है जिसके अन्तर्गत पाॅंच वर्ष की सजा और/अथ्वा रूपया एक लाख अर्थ दण्ड तथा उल्ल्घंक के प्रत्येक दिवस हेतु अतिरिक्त रूपया पाॅंच हजार प्रतिदिन अर्थइण्ड भी प्राविधानित है। उन्होंने कहा कि भविष्य में किसी भी तरह का धरना-प्रदर्शन/जुलूस/आन्दोलन/सार्वजनिक कार्यक्रम कलेक्ट््रेट परिसर म प्रतिबन्धित है। यह कार्यक्रम. सिटी क्लब, सिविल लाइन मीरजापुर मं किये जा सकेगें। परन्तु इसके लिये सक्षम स्तर से अनुमति लिया जाना आवश्यक होगा। जिला मजिस्ट््रेट ने अपने आदेश में यह भी स्पष्ट करते हुये ंकहा कि यदि उपरवर्णित शासनादेश संख्या-ा11/2018/1215/55-प्र्या-1-2018-89 (रिट)/17-दिनांक 10-07-2018 में विहित प्राविधानों का उल्ल्घंन किया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया जायेगा, जिसके लिये वह स्वयं जिम्मेदार होगा। उक्त आशय की जानकारी नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव ने दी।
अब कलेक्ट्रेट में नहीं सिटी कलब में होगा धरना प्रदर्शन-अनुराग पटेल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5